राष्ट्रीय माउंटेन साईकिलिंग चैंपियनशिप: छत्तीसगढ़ की साईकिलिंग टीम रवाना, बीएसपी ईडी, सेफी चेयरमैन ने बढ़ाया हौसला

National Mountain Cycling Championship: Chhattisgarh's cycling team departs, BSP ED, SEFI Chairman encourage them
छत्तीसगढ़ साईकिलिंग टीम हरियाणा रवाना करने हेतु बीएसपी साईकिलिंग क्लब के द्वारा आयोजन किया गया। परविंदर सिंह ने संचालन किया।
  • मुख्य अतिथि पवन कुमार ने पंचकुला जा रहे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। हरियाणा के पंचकुला में आयोजित राष्ट्रीय माउंटेन साईकिलिंग चैंपियनशिप (National Mountain Cycling Championship) में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ की साईकिलिंग टीम ने गुरुवार को प्रस्थान किया। विदित हो कि सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं युथ वर्गों में यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। जिसमें प्रत्येक राज्य से प्रतिभागी शामिल होते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील पीएसयू के मर्जर पर ध्यान दें, जबरन रिटायरमेंट जनहित में नहीं, सेल अधिकारी लगाएंगे 20 को काला बिल्ला

छत्तीसगढ़ साईकिलिंग टीम हरियाणा रवाना करने हेतु बीएसपी साईकिलिंग क्लब के द्वारा आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) एवं अध्यक्षता नरेन्द्र कुमार बंछोर ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: सेल आरएसपी के 7 कर्मचारियों को मिला शाबाश अवॉर्ड, पढ़िए नाम

इस कार्यक्रम का संचालन परविन्दर सिंह, अध्यक्ष, साईकिल पोलो ने किया। इस कार्यक्रम में ई.वी.सुनील सचिव, बीएसपी साइकलिंग क्लब, विनायक चन्नावार, महासचिव, छत्तीसगढ़ साइकलिंग संघ, देवप्रकाश वर्मा प्रशिक्षक एवं सचिव दुर्ग जिला साइकलिंग संघ तोशेंद्र वर्मा कोषाध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: नेताजी के कब्जे पर चला भिलाई स्टील प्लांट का बुलडोजर, हाईकोर्ट तक गया था मामला

मुख्य अतिथि पवन कुमार ने पंचकुला जा रहे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन देने हेतु प्रेरित किया जिससे छत्तीसगढ़ और भिलाई का परचम लहराये।

ये खबर भी पढ़ें: इंटर स्टील वॉलीबॉल चैम्पियनशिप: JSW ने RSP, BSP ने ASP, RINL ने दुर्गापुर स्टील प्लांट को हराया

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नरेन्द्र कुमार बंछोर ने सभी प्रतिभागियों को अपना सर्वोत्तम देने का आव्हान किया जिससे खेल और खिलाड़ी के व्यक्तित्व में निखार आयेगा।

ये खबर भी पढ़ें: हर कोई डूबा रहा होली की मस्ती में, कब्जेदार बोकारो स्टील प्लांट की जमीन पर कर रहे थे कब्जा, अब ध्वस्त

इस दल के प्रशिक्षक एवं मैनेजर शशांक देशमुख, जनक साहू , अभिषेक मिश्रा, कुमारी वर्षा चौधरी, एवं बीना मिश्रा है। दल के खिलाड़ी माधव कोरी, कुमारी प्रीति यादव, करण शाह, राहुल निर्मलकर, पंकज सिन्हा ,पीयूष कुमार साहू, चेतन लाल साहू, शुभम यादव, कुमारी पूनम देवी, कुमारी इशिता सिन्हा कुमारी लक्ष्मी यादव सभी भिलाई से एवं कुमारी चंदेश्वरी कुमारी कुलेश्वरी कुमारी बिंदिया पटेल सभी साल्हेवारा, जिला खैरागढ से हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL की सभी इकाइयों में सबसे लायक प्लांट बना बोकारो स्टील प्लांट, मिला ये अवॉर्ड