
पिछले साल भी 21 अप्रैल से ही चिलचिलाती धूप को देखते हुए शासन ने अवकाश घोषित कर दिया था।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी है। दुर्ग-भिलाई में मंगलवार को 43 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है। भीषण गर्मी एंव बढ़ते तापमान को देखते हुए जिले के स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की गई है।
नगर पालिका निगम भिलाई के महापौर परिषद् के सदस्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एंव प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सीजू एंथोनी द्वारा जिला कलेक्टर के नाम संयुक्त कलेक्टर एस थामस को ज्ञापन सौंपा गया। मांग की गई की सुबह से ही सूरज की तेज़ तपिश के कारण भिलाई-दुर्ग का तापमान लगातार बढ रहा है।
बढ़ते तापमान को देखते हुए आप स्वयं निर्णय लेकर जिले के शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दें। बच्चों के अभिभावकों तथा शिक्षकों ने भी सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के स्वस्थ के प्रति चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि स्कूल के बाद घर आने तक तेज धूप में बच्चे बस मे भी तपते रहते हैं।
अधिकांश स्कूलों में बच्चे और शिक्षक लू की चपेट मे आ गए हैं और स्कूल मे ही बेहोश हो कर गिर रहे है, जिसे देखते हुए हम एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए आप से निवेदन करते हैं कि जनहित में भिलाई दुर्ग सहित जिले की सभी स्कूलों में समय से पूर्व ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित करें।
पिछले साल भी 21 अप्रैल से ही चिलचिलाती धूप को देखते हुए शासन ने अवकाश घोषित कर दिया था। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के सचिव रविशंकर सिंह एंव जावेद खान उपस्थित थे।