संविधान बचाओ यात्रा: कांग्रेसियों का जोश हाई, शुरुआत कर रहा भिलाई, पूर्व गृहमंत्री ने बैठक बुलाई

sanvidhan bachao yatra: Congressmen are high in enthusiasm, Bhilai is starting, former home minister called a meeting
25 से 30 अप्रैल तक अलग-अलग राज्यों में रैली होगी। जिसकी शुरुवात भिलाई में 25 अप्रैल को किया जाएगा।
  • 25 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली संविधान बचाओ यात्रा पर बैठक।
  • पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ली बैठक।
  • 3 से 10 मई तक जिला स्तर पर ऐसी सभाएं होंगी।
  • 11 से 17 मई तक विधानसभा स्तर पर रैली का आयोजन होगा।
  • 20 से 30 मई तक “संविधान बचाओ अभियान” को घर-घर तक ले जाया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। 25 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली संविधान बचाओ यात्रा के उद्घाटन समारोह के लिए मिनाक्षी नगर दुर्ग निवास में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आवश्यक बैठक की।

ये खबर भी पढ़ें: संविधान बचाओ रैली-सम्मेलन: पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुंचे भिलाई बौद्ध विहार, लिया तैयारियों का जायजा

संविधान बचाओ यात्रा के संबन्ध में विस्तार के चर्चा की गई और सभी पदाधिकारी को जवाबदारी सौपी गई। पूर्व गृहमंत्री ने बताया कि पिछले दिनों हुए अहमदाबाद में पारित प्रस्ताव “न्याय पथ: संकल्प, समर्पण, संघर्ष” पर चर्चा हुई। उन्होंने ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने देश भर में ‘संविधान बचाओ रैली’ आयोजित करने का भी फैसला किया है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल को मिली नई सौगात, डीआइसी ने काटा फीता

उन्होंने कहा, ‘‘25 से 30 अप्रैल तक अलग-अलग राज्यों में रैली होगी। जिसकी शुरुआत हमारे राज्य के भिलाई में 25 अप्रैल को किया जाएगा। इसके बाद तीन से 10 मई तक जिला स्तर पर ऐसी सभाएं होंगी और फिर 11 से 17 मई तक विधानसभा स्तर पर रैली का आयोजन होगा। इसके बाद 20 से 30 मई तक “संविधान बचाओ अभियान” को घर-घर तक ले जाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: सभी प्लांट के सेफ्टी & फायर सर्विस प्रमुखों का भिलाई स्टील प्लांट में जमावड़ा, पढ़ें डिटेल

इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, महापौर नगर निगम रिसाली शशि सिन्हा, ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप चंद्रकार, उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख, महामंत्री जीतेन्द्र साहू,ब्लाक अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, महामंत्री चंद्रकांत कोरे, अध्यक्ष हस्त शिल्प बोर्ड नंद कुमार सेन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगिता चन्द्रकार, लक्ष्मी साहू, पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेंद्र देशमुख, जनपद उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी, जनपद सदस्य झमित गायकवाड़, टिकेश्वरी लाल, विक्की मिश्रा, हरेंद्र देव, तुलसी देशमुख, देशमुख,पूर्व मंडी सदस्य तारकेश्वर चन्द्रकार,रुपेश देशमुख, सनीर साहू, सोनिया देवांगन, सहित ब्लाक कांग्रेस के सदस्य, जनप्रतिनिधि, नगर निगम रिसाली के पार्षद गण सहित कांग्रेस के वरिष्ठ गण बड़ी संख्या में मौजूद थे।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: न्यू प्लेट मिल का नया कमाल, प्रोडक्शन का आंकड़ा पार