4 श्रम कानून: कर्मचारयों के बोनस, कॅरियर ग्रोथ, नौकरी पर खतरा, ईपीएस 95 पेंशन पर सीटू का प्रेजेंटेशन

4 Labor Code: CITU presentation on employee bonus, career growth, job threat, EPS 95 pension
संहिताकरण की आड़ में श्रमिक विरोधी संशोधन। श्रम संहिता कारण के प्रभाव पर सीटू कार्यालय में पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण।
  • न्यूनतम मजदूरी 26000 रुपए प्रतिमाह करने, न्यूनतम पेंशन 9000 प्रतिमाह करने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने आदि को लेकर 20 मई को हड़ताल।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। 4 श्रम कानून को लेकर देशभर में ट्रेड यूनियनों ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। 20 मई को हड़ताल भी होनी है। आखिर, इसमें क्या है? कर्मचारियों और ट्रेड यूनियनों को क्या नुकसान है? तमाम पहलुओं पर भिलाई स्टील प्लांट की पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू ने प्रेजेंटेशन दिया।

ये खबर भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: रायपुर के स्टील कारोबारी को राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि, सीएम साय ने दिया कंधा

सीटू का कहना है कि संहिताकरण की आड़ में कर्मचारी विरोधी श्रम कानून संशोधनों को वापस लेने, सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण विनिवेश कारण पर रोक लगाने न्यूनतम मजदूरी 26000 रुपए प्रतिमाह करने, न्यूनतम पेंशन 9000 प्रतिमाह करने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, जैसी ज्वलंत मांगों सहित अन्य जन विरोधी मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ 20 मई को हड़ताल है।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: रंग के आधार पर फटाफट कर रहे अनफिट मकान को फिट और फिट को अनफिट

इसको लेकर चलाए जा रहे प्रचार अभियान के तहत शनिवार को सीटू कार्यालय में श्रम कानून संहिताएं लागू होने के पश्चात कर्मियों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर एक पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई के 5 अधिकारी व 1 कर्मचारी को मिला शाबाश पुरस्कार

श्रम संहिताकरण एक छलावा है

सीटू नेता एसपी डे ने कहा-संहिताकरण के नाम पर केंद्र सरकार द्वारा 29 श्रम कानूनों का विलय कर अधिनियमित किए गए 4 श्रम संहिताओं में शामिल मजदूर विरोधी श्रम संशोधन वास्तव में एक ऐसा छलावा है, जिसके द्वारा विभिन्न कानूनों को सरल बनाने के घोषित उद्देश्य की आड़ में श्रमिकों से उन अधिकारों को छिना गया है, जो उन्होंने लंबे संघर्ष के पश्चात प्राप्त किया था।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी ठेका श्रमिक 25 अप्रैल को करेंगे प्रदर्शन, उत्पादन में 70% योगदान, प्रबंधन नहीं कर रहा समस्या समाधान

वेतन संहिता संसद द्वारा 2019 में पारित की गई तथा अन्य 3 श्रम संहिताएं-‘औद्योगिक संबंध संहिता’, ‘सुरक्षा संहिता’ तथा ‘व्यवसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कार्यदशा संहिता’ को संसद द्वारा 2020 के मानसून सत्र में पारित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में Green Heaven Garden, DIC-ED के पड़े कदम

किन-किन श्रम कानून का विलय कर बनाया गया चार श्रम संहिता

29 श्रम कानूनों को विलय कर बनाया गया है श्रम संहिताएं-

वेतन संहिता, औद्योगिक संबंध संहिता तथा ‘व्यवसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य दशा संहिता’

सामाजिक सुरक्षा संहिता।

ये खबर भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: प्रेम प्रकाश पांडेय का बड़ा बयान, स्टील कारोबारी की मौत से बड़ा झटका

वेतन संहिता का प्रभाव-

1 दिन की अनाधिकृत अवकाश पर कट सकता है 8 दिन का वेतन

4 श्रम कानून – मजदूरी भुगतान अधिनियम, न्यूनतम वेतन अधिनियम, बोनस भुगतान अधिनियम तथा समान मज़दूरी अधिनियम को समाहित कर बनायी गयी ‘वेतन संहिता’ में न्यूनतम वेतन निर्धारित करने के वैज्ञानिक आधार को ना अपना कर ‘फ्लोर वेज’ अवधारणा लाया गया है, जो पूरी तरह भ्रामक है।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: न्यू प्लेट मिल का नया कमाल, प्रोडक्शन का आंकड़ा पार

न्यूनतम वेतन निर्धारित करने के लिए 45 वें श्रम सम्मेलन की सिफारिश एवं सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय को ना मानकर सरकार द्वारा तैयार किए गए फ्लोर वेतन की अवधारणा के तहत निर्धारित न्यूनतम वेतन 31 राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन से भी कम है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: सभी प्लांट के सेफ्टी & फायर सर्विस प्रमुखों का भिलाई स्टील प्लांट में जमावड़ा, पढ़ें डिटेल

इसमें एक दिन की अनाधिकृत अनुपस्थिति पर 8 दिन की वेतन कटौती का प्रावधान है। बोनस निर्धारित करते समय कंपनी की बैलेंस शीट एवं लेखा जोखा देखने का यूनियन को प्राप्त अधिकार भी हटा लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल को मिली नई सौगात, डीआइसी ने काटा फीता

औद्योगिक संबंध संहिता-300 से कम कर्मचारी वाले प्रतिष्ठानों पर लागू नहीं होगा स्थाई आदेश

औद्योगिक संबंध संहिता में पंजीयक को किसी व्यवसायिक संघ द्वारा संहिता के किसी भी प्रावधान के उल्लंघन की सूचना प्राप्त होने पर उस व्यवसायिक संघ का पंजीयन निरस्त करने का अलोकतांत्रिक अधिकार दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: संविधान बचाओ रैली-सम्मेलन: पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुंचे भिलाई बौद्ध विहार, लिया तैयारियों का जायजा

‘निश्चित अवधि रोजगार’ की अवधारणा पर आधारित प्रावधान को जोड़कर प्रबंधन को अधिकार दिया गया है कि वह 60 वर्ष की सेवानिवृत्ति आयु के लिए किसी कर्मी की नियुक्ति ना कर अल्प अवधि के लिए नियुक्ति कर सकता है । 300 से कम कर्मी वाले औद्योगिक प्रतिष्ठान के मालिकों/ नियोक्ताओं को छँटनी /तालाबंदी के लिए किसी से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी।

ये खबर भी पढ़ें: CG Big News: सीएमएआई के साथ एमओयू साइन, देश का नया टेक्सटाइल हब बनेगा छत्तीसगढ़

इसके अलावा 300 से कम कर्मी वाले उद्योगों को ‘औद्योगिक नियोजन अधिनियम’ (स्थाई आदेश) के दायरे से बाहर रखकर वहां साप्ताहिक अवकाश, प्रतिदिन काम के घंटे, अवकाश लेने के नियम, अनुशासनात्मक कार्यवाही आदि मामलों में प्रबंधन को स्वेच्छाचारिता की छूट दे दी गई है। 18000 प्रतिमाह से अधिक वेतन प्राप्त करने वाले सुपरवाइजर का कार्य करने वाले कर्मी को वर्तमान श्रम संहिताओं के प्रावधानों के अंतर्गत कर्मियों को प्राप्त, अधिकारों से भी वंचित रखा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम-हायर पेंशन चाहिए तो भेजिए EPFO, श्रम मंत्री, PMO को लेटर, ये है फॉर्मेट

‘व्यवसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य दशा संहिता-बिना समुचित सरकार की अनुमति के कारखाना निरीक्षक जांच हेतु नहीं कर पाएगा कारखाना में प्रवेश

13 श्रम कानूनों को विलय कर बनाए गए ‘व्यवसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य दशा संहिता’ के अस्तित्व में आने के साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों के मजदूरों के लिए बना श्रम कानून विलोपित हो गया है। अपने उद्देश्य एवं विषय वस्तु में यह संहिता भी परिभाषाओं के द्वारा भ्रम उत्पन्न कर उल्लंघन को बढ़ावा देती है।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: एक्स सर्विसमैन बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी की मौत, पोस्टमार्टम पर विवाद

उदाहरण के लिए अध्याय 5 जिसमें स्वास्थ्य एवं कार्य दशा का उल्लेख है, में कर्मियों को संदर्भित किया गया है, जबकि अध्याय 6 जिसमें काम के घंटे एवं कल्याण से संबंधित प्रावधान है, में श्रमिकों को संदर्भित किया गया है । क्या इसका अर्थ यह है कि अध्याय 5 कर्मियों के लिए तथा अध्याय 6 श्रमिकों के लिए है। महिलाओं को रात्रि पाली में कार्य करवाने की छूट दी गई है। मजदूरों तथा ट्रेड यूनियनों की शिकायत पर कारखाना निरीक्षक को बिना उपयुक्त सरकार की अनुमति लिए कारखाने में प्रवेश नहीं कर सकने का प्रावधान जोड़ा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया न्यूज: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने दिखाया बड़ा दिल, ब्लड सेंटर को दी 169.26 लाख की सौगात

इसी तरह ईएसआई में अंशदान को घटा दिया गया है ताकि मालिकों को लाभ पहुँचाया जा सके‌ ।‌ इस संहिता के माध्यम से ठेका श्रमिकों के मामले में जो पहले गैरकानूनी था वह अब कानूनी हो गया है। अब 50 से कम कर्मियों की नियुक्ति करने वाले ठेकेदार को किसी भी तरह का श्रमिक लाइसेंस प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर-कोरबा में दौड़ेगी 240 ई-बस, ये तैयारी

कारखाना निरीक्षक भी अब बिना संबंधित राज्य सरकार की अनुमति के किसी भी कारखाने में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। इसी तरह अलग-अलग क्षेत्रों जैसे कारखाने, निर्माण कार्य, बीड़ी एवं सिगार, खदान, बंदरगाह, श्रमजीवी पत्रकार, सेल्स प्रमोशन कर्मचारी, यातायात परिवहन जैसे अलग-अलग उद्योगों में नियुक्त मजदूरों और उनके उद्योग विशेष में व्याप्त खतरों से सुरक्षा दिलवाने के कुछ प्रावधान थे। इन सभी प्रावधानों को संहिताकरण के नाम पर विलोपित कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: #PahalgamTerrorAttack: पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के दिनेश मिरानिया की गई जान, मुख्यमंत्री-राज्यपाल दुखी