भिलाई स्टील प्लांट के खाते में आया ये अवॉर्ड, मिला पदक

Five participants from Bhilai Steel Plant participated and won medals in three trades
क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र के पाँच प्रतिभागियों ने भाग लेकर विभिन्न ट्रेडों में 1 प्रथम एवं 4 द्वितीय स्थान प्राप्त किए थे।
  • विभिन्न उद्योगों से आए कुल 231 प्रतिभागियों ने 32 ट्रेडों में सहभागिता की।
  • भिलाई इस्पात संयंत्र के पाँच प्रतिभागियों ने भाग लिया और तीन ट्रेडों में पदक प्राप्त किए।
  • 35वीं सीआईआई राष्ट्रीय कार्य कौशल प्रतियोगिता में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का उत्कृष्ट प्रदर्शन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा नई दिल्ली में आयोजित 35वीं सीआईआई राष्ट्रीय कार्य कौशल प्रतियोगिता में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संयंत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: रंग के आधार पर फटाफट कर रहे अनफिट मकान को फिट और फिट को अनफिट

प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न प्रतिष्ठित उद्योगों से आए कुल 231 प्रतिभागियों ने 32 ट्रेडों में सहभागिता की। इनमें भिलाई इस्पात संयंत्र के पाँच प्रतिभागियों ने भाग लिया और तीन ट्रेडों में पदक प्राप्त किए।

ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई के 5 अधिकारी व 1 कर्मचारी को मिला शाबाश पुरस्कार

कारपेंटर ट्रेड में टी एंड डी विभाग से पीला राम वर्मा ने प्रथम स्थान तथा शिव शंकर टंडन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कंप्यूटर ट्रेड में एसएमएस-2 विभाग के अर्पित सिंह ने द्वितीय स्थान हासिल किया व पी.एल.सी. ट्रेड में रेल मिल विभाग के श्री एन. निथिअनन्थन ने तृतीय स्थान प्राप्त कर संयंत्र को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी ठेका श्रमिक 25 अप्रैल को करेंगे प्रदर्शन, उत्पादन में 70% योगदान, प्रबंधन नहीं कर रहा समस्या समाधान

उल्लेखनीय है कि उक्त पाँचों प्रतिभागी पहले भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा कोलकाता में 6 से 9 अगस्त 2024 तक आयोजित 35वीं सीआईआई क्षेत्रीय कार्य कौशल प्रतियोगिता में चयनित हुए थे।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में Green Heaven Garden, DIC-ED के पड़े कदम

यह प्रतियोगिता ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के अंतर्गत वर्ष 2024 में आयोजित कार्यपालक निदेशक (संकार्य) ट्रॉफी कार्य कौशल प्रतियोगिता के विजेताओं के मध्य हुई थी, जिसमें कारपेंटरी, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, हाइड्रोलिक, मशीनिस्ट, पी.एल.सी., वेल्डर तथा टर्नर ट्रेड के कुल 27 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।

ये खबर भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: प्रेम प्रकाश पांडेय का बड़ा बयान, स्टील कारोबारी की मौत से बड़ा झटका

क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र के पाँच प्रतिभागियों ने भाग लेकर विभिन्न ट्रेडों में 1 प्रथम एवं 4 द्वितीय स्थान प्राप्त किए थे। इस उपलब्धि ने संयंत्र की कौशल परंपरा और प्रशिक्षण गुणवत्ता को रेखांकित किया।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: न्यू प्लेट मिल का नया कमाल, प्रोडक्शन का आंकड़ा पार

मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग) निशा सोनी तथा उप महाप्रबंधक मुकुल सहरिया के कुशल नेतृत्व और अनुभवी प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों को यह सफलता प्राप्त हुई है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: सभी प्लांट के सेफ्टी & फायर सर्विस प्रमुखों का भिलाई स्टील प्लांट में जमावड़ा, पढ़ें डिटेल