आंधी-तूफान से भिलाई टाउनशिप में टूटे 75 पेड़, 42 पेड़ों की डाल गिरी बिजली के तारों पर, बिजली संकट हो रहा दूर

75 trees broke in Bhilai township due to storm, 42 tree branches fell on power lines, power crisis is getting resolved
विद्युत अनुभाग की टीम कल संध्या से लगातार विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को जल्द से जल्द सामान्य करने में लगी है।
  • विद्युत आपूर्ति लाइन पर गिरे 42 से अधिक पेड़ों ने टाउनशिप में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित किया
  • आंधी-तूफान से प्रभावित टाउनशिप की विद्युत व्यवस्था को सामान्य करने नगर सेवाएं विभाग का प्रयास है जारी।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। 1 मई 2025 को भिलाई और आसपास के क्षेत्रों में आए तेज आंधी और तूफान से प्रभावित जनजीवन को सामान्य करने भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) के विद्युत अनुभाग के कर्मचारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: मजदूर दिवस: भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूरों को इंटक ने किया सम्मानित, पढ़ें नाम

तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभे गिर गए, जिससे विद्युत आपूर्ति और यातायात व्यवस्था बाधित हो गई। उखड़े हुए पेड़ों को हटाने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया गया, ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के खाते में आया ये अवॉर्ड, मिला पदक

आंधी-तूफान के दौरान हवा की गति काफी तेज रही, जिसके कारण भिलाई टाउनशिप के 70-75 पेड़ गिर गए। जिसमें विद्युत आपूर्ति लाइन पर गिरे 42 से अधिक पेड़ों ने टाउनशिप में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित किया, जिसके कारण टाउनशिप के विभिन्न सेंक्टरों में विद्युत आपूर्ति बंद हो गई।

ये खबर भी पढ़ें: मजदूर दिवस 2025: बीएसपी रेल मिल में ठेका मजदूरों के लिए कार्मिकों ने सजाई महफिल

स्थिति की सूचना मिलने पर भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) के विद्युत अनुभाग के सदस्यों ने क्रेन, डोजर, डम्पर और उद्यानिकी विभाग के टीम के सहयोग से तत्काल कार्य प्रारंभ करते हुए सर्वप्रथम गिरे हुए पेड़ों को हटाया और हुई क्षति का आंकलन कर क्रमषः सुधार की कार्यवाही प्रारंभ की।

ये खबर भी पढ़ें: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट: दुर्ग जिले में 2 से 14 मई तक यहां लग रहा शिविर, पेपर लेकर आइए

कल शाम को आंधी-तूफान से क्षतिग्रस्त हुए पेड़ों को हटाने के बाद, उन क्षेत्रों को प्राथमिकता के साथ रात में ही विद्युत आपूर्ति को सामान्य करने का प्रयास किया गया, जहां क्षति कम हुई थी और थोड़े से प्रयास से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सामान्य हो सकती थी, वहां पर रात्रि में ही विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गई।

ये खबर भी पढ़ें: बस्तर के नक्सल प्रभावितों ने सीएम विष्णु देव साय से मिलकर कर दी ये मांग

विद्युत अनुभाग की टीम कल संध्या से लगातार विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को जल्द से जल्द सामान्य करने में लगी है। हालांकि, व्यापक नुकसान के कारण, कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति सामान्य होने में समय लग रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने पूर्व डीआइसी अनिर्बान दासगुप्ता के बारे में ये कहा

टाउनशिपवासियों से अपील है कि ऐसे प्राकृतिक आपदा के दौरान धैर्य और संयम बनाए रखें और विद्युत अनुभाग के कर्मियों को अपना काम करने में सहयोग प्रदान करें।

ये खबर भी पढ़ें: बर्खास्त 2600 बीएड शिक्षकों के जीवन में लौटी खुशियां, CM साय से मिलकर ये कहा