कर्मचारी पेंशन योजना 1995: एनएमडीसी के कर्मचारियों-अधिकारियों का ईपीएस 95 हायर पेंशन का ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म कैंसिल, मिले सांसद से

  • एनएमडीसी आवेदकों के सैकड़ों संयुक्त विकल्प पत्र रद्द।
  • सांसद विजय बघेल से मिले पूर्व कर्मचारी-अधिकारी। सांसद से मिला मदद का आश्वासन।
  • सारे डाक्यूमेंट पूर्ण रूप से संतोषजनक पाए जाने पर कोई आपत्ति भी दर्ज नहीं की गई।
  • उल्टे यह भी रिकॉर्ड किया गया कि एनएमडीसी के मामले में ट्रस्ट रूल्स की वजह से कोई समस्या भी नहीं है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कर्मचारी पेंशन योजना 1995: एनएमडीसी के कर्मचारियों-अधिकारियों का ईपीएस 95 हायर पेंशन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म कैंसिल होने से अभ्यर्थी परेशान हो गए हैं। कर्मचारी और अधिकारी लगातार ईपीएफओ और सरकार पर दबाव डाल रहे हैं। सरकार तक बात पहुंचाने के लिए दुर्ग सांसद विजय बघेल से संपर्क साधा गया है।

एनएमडीसी के सैकड़ों कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के उच्च पेंशन के लिए संयुक्त विकल्प आवेदनों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा एकबारगी निरस्त कर दिया गया है। इससे असंतोष पैदा हो गया है।

ज्ञातव्य हो कि उच्चतम न्यायालय के आदेश 4 नवंबर 2022 के संदर्भ में एनएमडीसी के 806 आवेदकों ने उच्च पेंशन के लिए आवेदन किए थे। ये आवेदन समस्त अभिलेखों के साथ एवं एनएमडीसी द्वारा अनुमोदित किए जाने के बाद ही प्रस्तुत किए गए थे।

तत्पश्चात इन अभिलेखों और संयुक्त विकल्प पत्रों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा लगभग पांच बार जांच पड़ताल की गई। इन्हें पूर्ण रूप से संतोषजनक पाए जाने पर कोई आपत्ति भी दर्ज नहीं की गई, उल्टे यह भी रिकॉर्ड किया गया कि एनएमडीसी के मामले में ट्रस्ट रूल्स की वजह से कोई समस्या भी नहीं है।

लेकिन अचानक ही पत्र 22 मार्च 2025 के द्वारा सहायक प्रोविडेंट फंड कमिश्नर हैदराबाद ने समस्त 806 विकल्प पत्रों को निरस्त करते हुए, सभी आवेदकों को उच्च पेंशन हेतु अयोग्य करार दे दिया। जीवन के अंतिम दिनों की ओर अग्रसर रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए यह एक हृदयाघात से कम नहीं था।

ऐसी स्थिति में भविष्य निधि संगठन को विस्तारपूर्वक एनएमडीसी ने भी अपने पत्र 11 अप्रैल 2025 के द्वारा समस्त बिंदुओं का स्पष्टीकरण दिया। साथ ही रिटायर्ड कर्मचारी भी लगातार भविष्य निधि संगठन कार्यालय के चक्कर लगाते रहे।

लेकिन कुछ भी फलीभूत होता नहीं देख कर, एलएम सिद्दीकी- महासचिव, आल इंडिया एनएमडीसी रिटायर्ड एम्पलाइज वेलफेयर फेडरेशन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल सांसद विजय बघेल से उनके निवास पर मिला और समस्त वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत करके उनसे मदद की अपील की। विजय बघेल ने उन्हें पूरी तरह से मदद करने का आश्वासन दिया और दो चरणों में आवश्यक कार्रवाई की शुरुआत की।

1. पहले तो तुरंत ही एक विस्तारित पत्र केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त, न्यू दिल्ली, को उन्होंने पत्र भेजा।

2. जुलाई के महीने में वे नई दिल्ली में रहेंगे। तब केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त के साथ एक बैठक करेंगे, जिसमें वे स्वयं रहेंगे और साथ में आल इंडिया एनएमडीसी रिटायर्ड एम्पलाइज वेलफेयर फेडरेशन के कुछ पदाधिकारी भी उपस्थित होकर अपना पक्ष रखेंगे।

प्रतिनिधि मंडल में एलएम सिद्दीकी के अतिरिक्त केएस ठाकुर, एके भौमिक, अश्वनी कुमार सिंह और एके राजपूत उपस्थित थे।