आइजी दुर्ग रामगोपाल गर्ग पहुंचे साइबर थाना, दे गए ये मंत्र

IG Durg Ram Gopal Garg reached Cyber ​​Police Station and gave these tips
आइजी ने "साइबर प्रहरी" जनजागरूकता अभियान को और प्रभावी रूप से आमजन तक पहुँचाने का सुझाव दिया है।
  • साइबर अपराधों की रोकथाम को लेकर आईजी दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग द्वारा साइबर थाना एवं सीसीटीएनएस का औचक निरीक्षण।
  • तकनीकी दक्षता बढ़ाने एवं जनजागरूकता अभियान तेज करने के निर्देश।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग साइबर थाना दुर्ग रेंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना भवन का भौतिक निरीक्षण करते हुए रिकॉर्ड, पंजियों एवं उपयोग में लाए जा रहे सॉफ्टवेयर की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने साइबर थाना प्रभारी को विभिन्न पहलुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ये खबर भी पढ़ें: रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन 140 किमी के प्रोजेक्ट को मंजूरी, SAIL BSP की है रावघाट में लौह अयस्क खदान

आईजी गर्ग द्वारा पोर्टल पर प्राप्त साइबर शिकायतों, केस ट्रैकिंग प्रणाली, अनुसंधान की प्रगति, तकनीकी संसाधनों की उपलब्धता तथा स्टाफ की संख्या की भी विस्तृत समीक्षा की गई। मूलभूत सुविधाओं की कुछ कमी पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए सुधार के निर्देश दिए।

ये खबर भी पढ़ें: 20 मई हड़ताल: इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट ने कर्मचारियों को दी चेतावनी, काम नहीं तो वेतन नहीं, नहीं मिलेगी छुट्टी

उन्होंने कहा कि “साइबर अपराध वर्तमान समय की गंभीर चुनौती है, जिससे निपटने के लिए आधुनिक तकनीकी उपकरणों के साथ-साथ प्रशिक्षित बल की आवश्यकता है।” इस दिशा में सभी अधिकारियों को हर स्तर पर सतर्कता बरतने तथा तकनीकी दक्षता में लगातार सुधार करने के निर्देश दिए गए।

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में मरीज की जान थी खतरे में, पुलिस ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर, 40 मिनट में पहुंचाया रायपुर हॉस्पिटल

आईजी ने भारत सरकार द्वारा लागू किए गए तीन नए आपराधिक कानूनों के संबंध में “कर्मयोगी ऐप” के माध्यम से प्रशिक्षण लेने के भी निर्देश दिए, जिससे स्टाफ अद्यतन कानूनी जानकारी प्राप्त कर सके।

ये खबर भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में 5वां स्थान प्राप्त कर  BSP CGM की पुत्री सोनाक्षी दास ने रचा शैक्षणिक कीर्तिमान

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीएनएस कक्ष का भी अवलोकन किया एवं नफीस, सीसीटीएनएस, साइबर पोर्टल तथा सिटीजन सर्विसेज से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ये खबर भी पढ़ें: अगले माह एरियर्स के साथ नया बेसिक-महंगाई भत्ता का भुगतान होगा शुरू, पढ़ें BSP संयुक्त यूनियन मीटिंग का डिटेल

निरीक्षण के अंत में आइजी ने अधिकारियों को “साइबर प्रहरी” जनजागरूकता अभियान को और प्रभावी रूप से आमजन तक पहुँचाने का सुझाव दिया, जिससे नागरिक सतर्क रहें और ऑनलाइन ठगी से बचाव कर सकें।

ये खबर भी पढ़ें: BSP लाइसेंस-रिटेंशन आवास पर बिग अपडेट: खत्म करें जमानतदार की अनिवार्यता, बढ़ते कब्जे पर भी गुस्सा

निरीक्षण में साइबर थाना दुर्ग रेंज प्रभारी निरीक्षक तपेश्वर नेताम, उपनिरीक्षक डॉ. संकल्प राय सहित अन्य साइबर थाना, सीसीटीएनएस का स्टाफ एवं पुलिस पीआरओ प्रशांत कुमार शुक्ला उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: ड्यूटी पहुंचे मजदूर की मौत, नौकरी की मांग पर हंगामा