भिलाई सूर्या मॉल चौक, नेशनल हाइवे, सर्विस रोड पर कब्जेदारों के खिलाफ निगम का एक्शन

Bhilai corporation's action against encroachers on Surya Mall Chowk, National Highway, Service Road
सर्विस रोड में वाहन मेकेनिक एवं ठेला खोमचे को हटाते हुए उनसे कुल 10200 रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया।
  • 4 दुकानों पर कार्यवाही करते हुए सभी को हटाया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा सूर्या मॉल चौक स्थित मार्ग के दोनों तरफ सड़क के ऊपर अवैध रूप से सामने के भाग पर लगे अवैध शेड एवं होर्डिग को हटाया गया। जनदर्शन में प्राप्त शिकायत के आधार पर सड़क के दोनों तरफ सामान बाहर निकाल देने एवं शेड बना देने, विज्ञापन बोर्ड लगा देने एवं उसके उपर सामान खरीदने वालों द्वारा बेतरकीब ढंग से गाड़ी खड़ी कर देने से रास्ता जाम हो जा रहा था। 4 दुकानों पर कार्यवाही करते हुए सभी को हटाया गया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP सेक्टर 9 हॉस्पिटल: बर्न वार्ड देशभर में कमा रहा नाम, कराह रहा यूरोलॉजी-नेफ्रोलॉजी विभाग, ईडी मेडिकल को CITU ने थमाया 29 सुझाव

इसी प्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे सर्विस रोड में लगातार बढ़ रहे यातायात को सुगम और सरल बनाने जोन 03 के दल द्वारा मार्ग में अवरोध बनाने वाले अवैध अतिक्रमण बोर्ड एवं लम्बे समय से खड़ी वाहनो को हटाने की कार्यवाही की गई।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूर भी किसी से कम नहीं, जीते पुरस्कार

आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर जोन 03 का राजस्व, स्वास्थ्य अमला एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने 18 नंबर रोड से पावर हाउस चौंक तक बेदखली की कार्यवाही की गई। चौक में लगे गन्ना जूश दुकान एवं वाहन मेला वेंडरों पर अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। इसी प्रकार सर्विस रोड में वाहन मेकेनिक एवं ठेला खोमचे को हटाते हुए उनसे कुल 10200 रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: CBSE 10th-12th Result 2025: भिलाई इस्पात संयंत्र के स्कूलों का शानदार रिजल्ट, पढ़ें डिटेल

कार्यवाही के दौरान जोन आयुक्त सतीश यादव, सहायक राजस्व अधिकारी बसंत देवांगन, प्रशन्न तिवारी, शशांक सिंह, जोन स्वास्थ्य अधिकारी वीरेन्द्र बंजारे, नन्दू सिन्हा, निरंजन असाटी, विनोद शुक्ला, विवेक साहू, यातायात पुलिस से सब इंस्पेक्टर बोधन साहू, विरेंद्र सिंह, दिव्य देव, तोड़फोड़ दस्ता प्रभारी हरिओम गुप्ता, मंगल कुर्रे, राजेन्द्र सिंह सहित पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL IISCO Burnpur Steel Plant यूनियन चुनाव पर रोक, कोलकाता हाईकोर्ट से स्टे