SAIL के डायरेक्टर Technical, Projects और BSP के कार्यवाहक DIC भिलाई स्टील प्लांट में, पहले दौरे में बोली बड़ी बात

SAIL's Director Technical, Projects and BSP's Acting DIC in Bhilai Steel Plant, said a big thing in the first visit
भिलाई इस्पात संयंत्र पहुंचे निदेशक (तकनीकी, परियोजनाएं एवं कच्चा माल) एवं अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी, बीएसपी मनीष राज गुप्ता।
  • संयंत्र भ्रमण के साथ की समीक्षा बैठक, कहा-“हम अच्छा कर रहे हैं, पर और बेहतर करना होगा”

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के Director (Technical, Projects & Raw Materials) और Addl. Charge of Director I/c (BSP) मनीज राज गुप्ता अपने पहले अधिकारिक दौरे पर भिलाई पहुंचे हुए हैं। सोमवार तक वह भिलाई में हैं। शनिवार को बीएसपी के कुछ विभागों का दौरा किया। रविवार को रावघाट और राजहरा माइंस जाएंगे। सोमवार को अक्षय पात्र, सेक्टर 9 हॉस्पिटल और बीएसपी के मॉडेक्स यूनियन का दौरा करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP के डीजीएम के बेटे कृषांग ने CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में हासिल किया 98.8% अंक, शहर-स्कूल में वाहवाही

भिलाई प्रवास पर आए निदेशक (तकनीकी, परियोजनाएं एवं कच्चा माल) एवं अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी, भिलाई इस्पात संयंत्र मनीष राज गुप्ता ने शनिवार को भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) का भ्रमण किया और संयंत्र के उत्पादन, परियोजनाओं, तकनीकी-आर्थिक प्रदर्शन, मानव संसाधन और सुरक्षा संबंधी विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की।

SAIL's Director Technical, Projects and BSP's Acting DIC in Bhilai Steel Plant, said a big thing in the first visit

ये खबर भी पढ़ें: पढ़ाई संग करते रहे साइकिलिंग और खेलते रहे साइकिल पोलो, बोर्ड रिजल्ट 100%

दौरे की शुरुआत इस्पात भवन में आयोजित एक उच्चस्तरीय प्रस्तुति एवं समीक्षा बैठक से हुई, जिसमें संयंत्र के कार्यपालक निदेशक और मुख्य महाप्रबंधकों ने भाग लिया। इस दौरान महाप्रबंधक (मानव संसाधन) विकास चंद्रा, सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता) हिमांशु दवे एवं उप प्रबंधक (मानव संसाधन) शालिनी चौरसिया द्वारा बीएसपी के उत्पादन, तकनीकी-आर्थिक प्रदर्शन, वित्तीय स्थिति, टाउनशिप प्रबंधन, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, हरित पहल, लर्निंग एंड डेवलपमेंट गतिविधियों, सुरक्षा एवं मानव संसाधन विषयों पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया।

 

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro BAKS की मांग: SAIL अधिकारियों की करें छटनी, कर्मचारियों की भर्ती, ये है मैनपॉवर आंकड़े

बैठक को संबोधित करते हुए मनीष राज गुप्ता ने संयंत्र के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “हम अच्छा कर रहे हैं, परंतु और बेहतर कर सकते हैं। हमें उत्पादन, उसकी लागत तथा हर समय सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा।” उन्होंने प्रबंधन से संयंत्र के सभी प्रमुख मानकों पर निरंतर निगरानी और सुधार की अपेक्षा जताई।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: बोकारो टाउनशिप सेक्टर 2ए के ट्रांसफार्मर में भीषण आग, कार्मिकों की बढ़ी मुसीबत, हड़कंप

ईडी संग ये अधिकारी रहे मौजूद

इस समीक्षा बैठक में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस. मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए. के. चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) प्रवीण निगम, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान) बिपिन कुमार गिरी, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. एम. रवींद्रनाथ तथा कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) अरुण कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: राष्ट्रीय हड़ताल 20 मई के बजाय अब 9 जुलाई को, भारत-पाक तनाव से बदली तारीख

कोक ओवन बैटरी, ओएचपी-बी, सिंटर प्लांट पहुंचे

समीक्षा बैठक के पश्चात संयंत्र भ्रमण की शुरुआत निदेशक (तकनीकी, परियोजनाएं एवं कच्चा माल) एवं अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी, बीएसपी मनीष राज गुप्ता ने मेन गेट स्थित सुरक्षा उत्कृष्टता केंद्र से की, जहां उन्हें संयंत्र भ्रमण के दौरान आवश्यक सुरक्षा निर्देशों से अवगत कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें: 49 साल में पहली बार पटरी से उतरा बीएसपी का समर कैंप, 1 माह के बजाय अब 20 दिन का, उद्घाटन समारोह तक नहीं

इसके पश्चात उन्होंने रोज़ गार्डन में वृक्षारोपण किया और संयंत्र के उत्पादन इकाइयों कोक ओवन बैटरी, ओएचपी-बी, सिंटर प्लांट सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशकगण एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ उपस्थित रहे।

कविता गुप्ता पहुंची भिलाई महिला समाज

इस अवसर पर अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी, सेल-बीएसपी श्री गुप्ता की पत्नी कविता गुप्ता ने भिलाई महिला समाज (बीएमएस) की सभी यूनिटों का भ्रमण किया। उन्होंने प्रत्येक यूनिट के कार्यकलापों का जायजा लिया और वहां कार्यरत कर्मचारियों से परिचय कर उनकी कार्यप्रणाली एवं कुशल-क्षेम की जानकारी ली।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Big News: एक मुश्त संपत्तिकर जमा करने पर 6.25% छूट, वरना 18% सरचार्ज

अपने भ्रमण की शुरुआत में गुप्ता ने सेक्टर-4 स्थित भिलाई महिला समाज मुख्यालय का अवलोकन किया, तत्पश्चात पावर हाउस स्थित स्टेशनरी, साबुन एवं मसाला यूनिटों का भ्रमण किया। इसके पश्चात उन्होंने सेक्टर-2 स्थित महिला पेट्रोल पम्प और सेक्टर-6 स्थित दस्ताना यूनिट जाकर कार्यरत सभी कर्मचारियों से मुलाकात की और यूनिट संचालन से संबंधित अपने विचार व सुझाव साझा किए।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: छत्तीसगढ़ के सीएम दंतेवाड़ा-बीजापुर पहुंचे, योजनाओं की जानी जमीनी हकीकत, CRPF जवानों का बढ़ाया हौसला

महिला समाज की पदाधिकारियों ने संभाला मोर्चा

इस अवसर पर भिलाई महिला समाज की सचिव सोनाली रथ, संयुक्त सचिव दीपन्विता पाल, सह-कोषाध्यक्ष श्रीमती रीता तिवारी, सह-कोषाध्यक्ष पूनम प्रियदर्शी तथा अतिरिक्त उपाध्यक्ष मौली चक्रवर्ती, आशा रानी, स्मिता गिरी, पूनम कुमार और रेणुका रंगनाथन उपस्थित रहीं। भिलाई महिला समाज भ्रमण के दौरान महाप्रबंधक (शिक्षा) शिखा दुबे भी उपस्थित रहीं। इन सभी ने कविता गुप्ता को विभिन्न यूनिटों की कार्यप्रणाली से विस्तार से अवगत कराया।

ये खबर भी पढ़ें: CG News: सीएम साय बोले-छत्तीसगढ़ में ट्राइबल म्यूजियम बनेगा पर्यटन और शोध का बड़ा केन्द्र

भ्रमण के समापन पर श्रीमती कविता गुप्ता ने भिलाई महिला समाज के समस्त सदस्यों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि बीएमएस भविष्य में अपनी गतिविधियों को और अधिक सशक्त तरीके से आगे बढ़ाएगा और समृद्ध होगा।

ये खबर भी पढ़ें: Operation Sindoor: तिरंगा थामे सड़क पर निकल पड़े सीएम साय संग मंत्री-विधायक, सांसद