Good News: अब 24 घंटे खुला है सेक्टर 6 पुलिस पेट्रोल पंप

Good News Sector 6 Police Petrol Pump is now open 24 hours (1)
आम जनता की सुविधा हेतु 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी पुलिस पेट्रोल पंप। जरूरतमन्दो को नहीं भटकना पड़ेगा रात्रि में पेट्रोल के लिए।

पुलिस पेट्रोल पंप के कर्मचारी अपने आप को पुलिस समझने लगे हैं और आम जनता से ऐसे बात करते हैं, जैसे ग्राहक नहीं, जेल से छूटे कैदी हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दुर्ग पुलिस वेलफेयर सोसायटी द्वारा सेक्टर 6 भिलाई में संचालित पुलिस पेट्रोल पंप अब चौबीस घंटे खुला है। रात में पेट्रोल के लिए अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। टाउनशिप के सभी पेट्रोल पंप रात में बंद हो जाते हैं, जिसकी वजह से खासा परेशानी होती है। इसी समस्या को देखते हुए पुलिस ने फैसला लिया है।

सेक्टर 6 पुलिस पेट्रोल पंप सुबह 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक खुली रहता था, जिसे आम जनता एवं जरूरतमन्द लोगो को रात्रि के समय पेट्रोल पम्प बन्द होने से होने वाली असुविधा को देखते हुए पुलिस पेट्रोल पंप को 24 घण्टा खोले जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल से मंजूरी मिल गई है। इसे 15 मई से लगातार 24 घण्टा संचालित किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL IISCO Burnpur Steel Plant यूनियन चुनाव पर रोक, कोलकाता हाईकोर्ट से स्टे

वहीं, टाउनशिप निवासी Dinesh Saini ने सोशल मीडिया पर लिखा-उत्तम…अति उत्तम। धन्यवाद है आपका। परन्तु एक सलाह है, इसे शिकायत भी समझ सकते हैं। पुलिस पेट्रोल पंप के जो कर्मचारी हैं, वह भी अपने आप को पुलिस समझने लगे हैं और आम जनता से ऐसे बात करते हैं, जैसे हम ग्राहक नहीं, जेल से छूटे कैदी हैं। तो फिर अपने कर्मचारियों को प्यार से समझाने का कष्ट करें।

ये खबर भी पढ़ें: BSP सेक्टर 9 हॉस्पिटल: बर्न वार्ड देशभर में कमा रहा नाम, कराह रहा यूरोलॉजी-नेफ्रोलॉजी विभाग, ईडी मेडिकल को CITU ने थमाया 29 सुझाव

इसी तरह Akash Pateria ने कहा-जनोपयोगी निर्णय। इसी बहाने सेंट्रल एवेन्यू में रात्रिकालीन अपराध पर रोकथाम भी लगेगा।