
सांसद विजय बघेल ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी बी ब्लॉक का विवाद ऐसा बढ़ता जा रहा है। तनातनी का दौर जारी है। वर्तमान और पूर्व पदाधिकारियों ने नाक का सवाल बना लिया है। यही वजह है कि कमेटी में अपनी-अपनी जगह बनाने के लिए हर तरह का दांव खेला जा रहा है।
लिए कामयाबी हासिल की। सांसद विजय बघेल से नजदीकी होने की वजह से रविवार को तालपुरी के दर्जनों लोगों को लेकर उनके घर पहुंच गए। निष्पक्ष चुनाव के लिए स्वतंत्र निर्वाचन अधिकारी की मांग की।
तालपुरी कॉलोनी बी ब्लॉक के रहवासी पूर्व अध्यक्ष सुनील चौरसिया के नेतृत्व मे सांसद विजय बघेल से भिलाई स्थित उनके कार्यालय में मुलाक़ात कर कालोनी के आगामी चुनाव में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षक की नियुक्ति शासन के माध्यम से कराए जाने की मांग किए।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूर भी किसी से कम नहीं, जीते पुरस्कार
गौरतलब है की पंजीयक, फर्म्स एवं संस्थाएं रायपुर द्वारा जारी आदेश में पूर्व कार्यकारिणी द्वारा कराए गए चुनाव को मतदाता सूची में हेराफेरी एवं सदस्यता अनियमितताओं के चलते अमान्य घोषित किया गया है। साथ ही, वर्तमान कार्यकारिणी को ही नए चुनाव 90 दिवस के भीतर कराए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
रहवासियों का कहना था कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस कार्यकारिणी का चुनाव ही फर्जी तरीके से हुआ था, उसी को ही पुनः चुनाव आयोजित करने और मतदाता सूची सुधार की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
इससे न केवल निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न लगता है, बल्कि यह न्याय के मूल सिद्धांतों तथा प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत का भी उल्लंघन है। ऐसे में यह आशंका निर्मूल नहीं है कि यही कार्यकारिणी पुनः पूर्ववत प्रक्रिया अपनाकर, चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करेगी।
सुनील कुमार चौरसिया ने सांसद से अनुरोध किया कि वे इस विषय में प्रशासनिक स्तर पर हस्तक्षेप कर निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया सुनिश्चित करवाने हेतु निर्देशित किया जाए। सांसद विजय बघेल ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।