Bokaro Steel Plant: डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूलों के 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर को ईडी ने किया सम्मानित

  • ईडी राजश्री बनर्जी ने कहा-कठिन परिश्रम ही हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाकर हमें सफल बनाते हैं।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। वर्ष 2024-25 के लिए सीबीएसई (CBSE) द्वारा जारी की गई दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में डीए एवं बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro Steel Plant) द्वारा संचालित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूलों के विज्ञान, वाणिज्य तथा कला संकाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सम्मानित किए गए।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगियों को बड़ी सौगात देने वाले डॉ. अजय कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का संभाला पदभार

परीक्षार्थियों को अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी के द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर महाप्रबंधक (शिक्षा) मीनम मिश्रा, महाप्रबंधक (सी & आई टी ) प्रवीण कुमार, उपप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती प्रभा मोहन नायर के साथ स्कूल के प्रधानाचार्य तथा शिक्षक मौजूद थे।

ये खबर भी पढ़ें: BSP सेक्टर 9 हॉस्पिटल: बर्न वार्ड देशभर में कमा रहा नाम, कराह रहा यूरोलॉजी-नेफ्रोलॉजी विभाग, ईडी मेडिकल को CITU ने थमाया 29 सुझाव

परीक्षार्थियों को सम्मानित करते हुए अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि परिश्रम के द्वारा अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है तथा कठिन परिश्रम ही हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाकर हमें सफल बनाता है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूर भी किसी से कम नहीं, जीते पुरस्कार

बारहवीं की परीक्षा के साइंस स्ट्रीम में आशीष शर्मा को 88.20 प्रतिशत, सबीना परवीन को 86.40 प्रतिशत तथा कुमारी वर्षा महतो को 86.20 प्रतिशत मार्क्स के साथ प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: CBSE 10th-12th Result 2025: भिलाई इस्पात संयंत्र के स्कूलों का शानदार रिजल्ट, पढ़ें डिटेल

बारहवीं की परीक्षा के कॉमर्स स्ट्रीम में 84.60 प्रतिशत के साथ अनन्या सिंह को प्रथम, 84.20 प्रतिशत के साथ नेहा कुमारी यादव को द्वितीय तथा 83.60 प्रतिशत के साथ शिवांगी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL IISCO Burnpur Steel Plant यूनियन चुनाव पर रोक, कोलकाता हाईकोर्ट से स्टे

बारहवीं की परीक्षा के कला संकाय में आर बास्के को 86. 20 प्रतिशत के साथ प्रथम, स्नेहाशीष कुमार को 81.20 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा आशिका कुमारी तथा श्रुति कुमारी को 80.60 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP के डीजीएम के बेटे कृषांग ने CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में हासिल किया 98.8% अंक, शहर-स्कूल में वाहवाही

दसवीं कक्षा में डी ए वी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 12/E के स्वेक्षा को 91 प्रतिशत के साथ प्रथम, सोफ्टी को 82 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा वैष्णवी कुमारी को 81 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। दसवीं कक्षा में डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 02/C के अंशु शर्मा को 84.80 प्रतिशत, अविनाश कुमार को 82 प्रतिशत तथा भूमि कुमारी को 79 प्रतिशत के साथ प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: पढ़ाई संग करते रहे साइकिलिंग और खेलते रहे साइकिल पोलो, बोर्ड रिजल्ट 100%

कार्यक्रम के सफल आयोजन में निकिता, पूर्णिमा सिंह, श्वेता, कुमारजीत,पूजा, रौशनी देवदीप, हर्षिता, दिलीप कुमार, दीपक कुमार आदि सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान था।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro BAKS की मांग: SAIL अधिकारियों की करें छटनी, कर्मचारियों की भर्ती, ये है मैनपॉवर आंकड़े