कब्जेदारों पर नकेल: 3 लाइसेंसी समेत 4 मकान से बीएसपी ने कब्जेदारों को खदेड़ा

Crackdown on encroachers: BSP drives out encroachers from 4 houses including 3 licensed ones
गुरुवार को सेक्टर 6 के 3 आवासों तथा सेक्टर 1 से एक आवास से अवैध कब्जाधारियों को बेदखलकर आवास खाली कराया गया।
  • आवासों में कब्जा होने से आवंटियों को अधिग्रहण नहीं मिल पाया था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कब्जेदारों के खिलाफ बेदखल की कार्रवाई जारी है। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के नगर सेवाएं द्वारा कब्जेदारों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही गुरुवार को की गई। चार बीएसपी आवास खाली कराया गया, जिसमे तीन आवास लाइसेंस में आवंटित था।

प्रवर्तन विभाग द्वारा गुरुवार को सेक्टर 6 के 3 आवासों तथा सेक्टर 1 से एक आवास से अवैध कब्जाधारियों को बेदखलकर आवास के आवंटियों को अधिग्रहण दिलाने के लिए मेंटेनेंस ऑफिस सेक्टर 6 के सुपुर्द किया गया।

प्रवर्तन अनुभाग की टीम द्वारा उपरोक्त आवासों से कब्जेदारों को बेदखलकर आवंटियों के अधिग्रहण के लिए मेंटेनेंस ऑफिस सेक्टर 6 के सुपुर्द किया गया। आवास कब्जेदारों, भू माफियायों और दलालों के विरुद्ध इंफोर्समेंट विभाग द्वारा कार्यवाही जारी है।

खाली कराए गए आवासों का विवरण निम्नानुसार है।

आवास क्रमांक 5C/ सड़क AVE सेक्टर 6 आवास लाइसेंस में निराशा बाई को को आवंटित किया है।

आवास क्रमांक 001F/ सड़क 037 सेक्टर 6 आवास लाइसेंस में दिलेश्वर राव को लाइसेंस में आवंटित किया गया है।

आवास क्रमांक 002B/ सड़क 038 सेक्टर 6 आवास लाइसेंस में बलि सिंह मरकाम को आवंटित किया गया है। उपरोक्त आवासों में अवैध कब्जा होने से आवंटियों को अधिग्रहण नहीं मिल पाया था।

आवास क्रमांक 2F/32/1 को अवैध कब्जेधारी से खाली कराकर मेंटेनेंस ऑफिस को सुपुर्द किया गया।