
- दल्ली राजहरा में भिलाई इस्पात संयंत्र का ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2025 का शुभारंभ।
- यह शिविर वर्ष 1971 से निरंतर सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है।
सूचनाजी न्यूज, राजहरा। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel plant) के मानव संसाधन विभाग, लौह अयस्क समूह, दल्ली राजहरा द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2025 का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (माइन्स) आरबी. गहरवार ने सिटीजन क्लब राजहरा में किया। यह प्रशिक्षण शिविर 22 मई 2025 से 10 जून 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
इस शिविर का उद्देश्य 10 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों में छिपी खेल प्रतिभा को निखारना और उन्हें राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। इस वर्ष शिविर में 12 खेलों को शामिल किया गया है, जिनमें क्रिकेट, फुटबॉल, शतरंज, वॉलीबॉल, जूडो, कराटे, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और तीरंदाजी शामिल हैं। इन सभी खेलों में सैकड़ों बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख अधिकारियों में महाप्रबंधक प्रभारी (दल्ली खदान) विपिन कुमार, महाप्रबंधक (महामाया-दुलकी-कलवर खदान) अरुण कुमार, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं सेवाएं) एन. के. साहू, सहायक महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) अतुल कॉलेश, सहायक महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) रमेश हेडाऊ, सहायक महाप्रबंधक (सचिवालय) नितेश छत्री, लखन लाल चौधरी, तिलक मानकर एवं श्रीनिवासुलू सहित विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि आरबी. गहरवार ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और बीएसपी द्वारा खेल गतिविधियों को दिए जा रहे सहयोग की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाप्रबंधक (राजहरा माइन्स) जयप्रकाश ने मानव संसाधन विभाग की सराहना करते हुए प्रतिभागियों को प्रेरित किया कि वे इस प्रशिक्षण का भरपूर लाभ लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र, राजहरा माइन्स, राज्य और देश का नाम रौशन करें।
शिविर में प्रशिक्षण देने वाले राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुभवी प्रशिक्षकों में श्री बालमुकुंद सिंह, सुदर्शन कुमार सिंह, दामिनी सिंह, तेजेश्वरी साहू, कृष्णमूर्ति, अनीता शिंदे, तामिन साहू एवं कुशाल रजक प्रमुख रूप से शामिल हैं। ये सभी पूर्व में राष्ट्रीय मंच पर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य और देश का नाम गौरवान्वित कर चुके हैं।
खेल आयोजन समिति के प्रमुख सलाहकार एसके व्यास ने अपने वक्तव्य में मुख्य महाप्रबंधक द्वारा विभिन्न खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए आभार जताया तथा खेल क्लबों की वर्तमान स्थिति और आवश्यकताओं से प्रबंधन को अवगत कराया।
कार्यक्रम में मानव संसाधन विभाग की ओर से उप प्रबंधक गिरीश मढ़रिया ने स्वागत भाषण में शिविर की रूपरेखा, उद्देश्य तथा आयोजन में सहयोग हेतु मुख्य अतिथि और सभी विभागों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने यह भी बताया कि यह शिविर वर्ष 1971 से निरंतर सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी रतीश मिश्रा द्वारा किया गया। आयोजन की सफलता में मानव संसाधन विभाग के अधिकारियों, सहायक प्रबंधक के. शशांक राव, आनंद कुमार, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी संतराम साहू, घनश्याम पारकर तथा सहयोगियों हरकराम, भोजराम एवं महेश कुमार का विशेष योगदान रहा।