BSP NEWS: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में चोरों की मौज, एक और कर्मचारी की बाइक चोरी

Thieves have a gala time in Sector 9 Hospital, another employees bike stolen
रेल मिल के कर्मचारी राजेंद्र प्रसाद का भांजा बाइक लेकर अस्पाल गया था। शनिवार दोपहर 1 बजे के आसपास बाइक चोरी हुई।
  • वरिष्ठ कर्मचारी राजेंद्र प्रसाद की बाइक CG 07AC 4454 चोरी हुई है।

  • टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक हॉस्पिटल की पार्किंग से चोर पार कर चुके हैं।

  • सीटू के सहायक महासचिव टी. जोगा राव की बाइक होंडा साइन CG.07 LH.1917 भी चोरी हो चुकी है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। अगर आप सेक्टर 9 हॉस्पिटल जा रहे हैं तो साथ में लोहे की चेन लेकर जाइए। एक बड़ा ताला भी। चोरों के आगे पूरी व्यवस्था धराशाही हो चुकी है। चोरी की एक और वारदात को अंजाम दे दिया गया है। लगातार दूसरे दिन बाइक चोरी का केस सामने आया है। कोतवाली थाने में इसकी सूचना दे दी गई है। एक-दो दिन इंतजार के बाद एफआइआर दर्ज की जाएगी।

भिलाई स्टील प्लांट के रेल मिल इलेक्ट्रिकल फिनिशिंग एरिया के वरिष्ठ कर्मचारी राजेंद्र प्रसाद की बाइक CG 07AC 4454 चोरी हुई है। टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक हॉस्पिटल की पार्किंग से चोर पार कर चुके हैं।

रिसाली सेक्टर में रहने वाले राजेंद्र प्रसाद के मुताबिक शनिवार को वह फर्स्ट शिफ्ट ड्यूटी पर थे। बहन की तबीयत ठीक नहीं थी। भांजा सन्नी बहन को लेकर अस्पलाल गया था। पार्किंग में बाइक खड़ी करने के बाद वह हॉस्पिटल के अंदर चला गया।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro BAKS की मांग: SAIL अधिकारियों की करें छटनी, कर्मचारियों की भर्ती, ये है मैनपॉवर आंकड़े

कुछ समय बाद लौटा तो बाइक गायब थी। आसपास काफी देर तक खोजने के बाद भी कहीं कोई सुराग नहीं मिला। अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों को भी सूचित किया गया। इसके बाद कोतवाली थाने में एफआइआर की तहरीर दे दी गई है।

दूसरी ओर सीटू के सहायक महासचिव टी. जोगा राव की बाइक होंडा साइन CG.07 LH.1917 भी चोरी हो चुकी है। शुक्रवार को यूनियन के महासचिव जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी से मुलाकात के लिए पहुंचे थे। पार्किंग में बाइक खड़ी करने के बाद वह वार्ड में भर्ती जेपी त्रिवेदी को देखकर लौटे तो बाइक चोरी हो चुकी थी। कोतवाली थाने में एफआइआर दर्ज हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: ईपीएस 95 पेंशनभोगियों में 2 तरह का गुस्सा, पढ़ें