EPS 95 Pension: पेंशनर बोले-युवा बचत करें, पोस्ट ऑफिस, LIC, वरिष्ठ नागरिक बचत योजनाएं पेंशन से बेहतर…?

EPS 95 Pension: Youth save money, Post Office, LIC, Senior Citizen Savings Schemes are better than pension…?
सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला दिया कि उच्च न्यायालय के सभी न्यायाधीशों को समान पेंशन दी जानी चाहिए।
  • पेंशनर्स के हालात आपके सामने। इसलिए अपनी कमाई के साथ बचत पर फोकस करें।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employee Pension SCheme 1995) के तहत न्यूनतम पेंशन 1000 रुपए मिल रही है। नौकरी के दौरान अंशदान जमा करते रहे। बावजूद एक हजार में जिंदगी जैसे-तैसे कट रही है। मांग हो रही है कि 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन की जाए।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: पीएम, नेता और EPFO को नहीं बख्श रहे ईपीएस 95 पेंशनभोगी

पेंशनभोगियों के मौजूदा हालात को देखते हुए रामकृष्ण पिल्लई ने युवाओं को सलाह दी है कि जब आप युवा हैं और कमा रहे हैं, तो पर्याप्त बचत करें। बैंक, एलआईसी (LIC) और म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) द्वारा कई वार्षिकी और पेंशन योजनाएं हैं। पोस्ट ऑफिस (Post Office) और एलआईसी (LIC) के साथ वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizen) बचत योजनाएं हैं, जो अनुशासित और जिम्मेदार व्यक्तियों के लिए ईपीएस से बेहतर हैं। बच्चों, समाज और सरकार पर बोझ बनने की आकांक्षा न रखें।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: ईपीएफओ, ट्रेड यूनियन ऊंची दुकान-फीका पकवान

एक अन्य पेंशनभोगी नरेंद्र कुमार ने कहा-सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला दिया कि, उच्च न्यायालय के सभी न्यायाधीशों को समान पेंशन दी जानी चाहिए। लेकिन वही सर्वोच्च न्यायालय ईपीएस-95 पेंशनभोगियों (EPS 95 Pensioners) के मामलों में फैसला सुनाने में देरी कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995:  जो लोग 10-20 ईपीएस 95 पेंशनर्स नहीं जुटा सकते, वही 27 राज्यों में चल रहे आंदोलन पर दाग रहे सवाल

उन्हें ईपीएस-95 पेंशनभोगियों (EPS 95 Pensioners) के मामलों के संबंध में उच्च न्यायालय के आदेशों के खिलाफ अपील की अनुमति क्यों देनी है। रोजाना सैकड़ों लोग ईपीएस-95 पेंशनभोगियों के खिलाफ अपील दायर करते हैं। पेंशनभोगी मर रहे हैं। ईपीएस-95 पेंशनभोगी 15 से 25 साल से अधिक समय तक योगदान करने के बाद 1500 से 3000 रुपये पा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: ईपीएस 95 पेंशनभोगियों में 2 तरह का गुस्सा, पढ़ें