BSP News: यूनिवर्सल रेल मिल के कर्मचारियों की झोली में आया कर्म शिरोमणि अवॉर्ड

  • पुरस्कृत कार्मिकों ने कहा-इस तरह के पुरस्कार से उनका मनोबल बढ़ा है एवं उन्हें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिली है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में शिरोमणि पुरस्कार योजना के तहत उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए पाली एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इसी के तहत संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल विभाग में शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में यूनिवर्सल रेल मिल के विशाल श्रीवास्तव, आकाश कुमार गुप्ता, नवीन कुमार, रतन कुमार साहू व अशोक शर्मा को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

शिरोमणि पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यस्थल में नवीनता, बेहतर संसाधनों का उपयोग एवं संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने, सुरक्षा के मानक मापदण्डों के साथ विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील कार्मिकों को विशेष पहचान प्रदान कर सम्मानित करना है।

समारोह में महाप्रबंधक प्रभारी (यूआरएम) विशाल गुप्ता ने चयनित कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, उनके जीवनसाथी हेतु प्रशंसा पत्र तथा मिठाई का कूपन देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित होने वाले कार्मिक को बधाई देते हुए उनके कार्य के प्रति कर्मठ योगदान की प्रशंसा की।

समारोह में महाप्रबंधक (यूआरएम) शिशिर शुक्ला, महाप्रबंधक (यूआरएम) रजत मुखर्जी, महाप्रबंधक (यूआरएम) एलियास अहमद, महाप्रबंधक (यूआरएम) भास्कर राय, महाप्रबंधक (यूआरएम) डीएन बेहरा, महाप्रबंधक (यूआरएम) रणबीर पाल तथा अन्य विभागीय अधिकारीगण सहित मानव संसाधन विभाग मिल जोन-2 से सहायक प्रबंधक शिरीन शेख उपस्थित रहीं।

पुरस्कृत कार्मिकों ने कहा-इस तरह के पुरस्कार से उनका मनोबल बढ़ा है एवं उन्हें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिली है। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी बहोरन लाल साहू ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भुवन लाल साहू ने विशेष योगदान दिया।