भिलाई टाउनशिप की समस्याओं का पिटारा लेकर विधायक देवेंद्र यादव पहुंचे सीजीएम के पास, पढ़ें डिटेल

Bhilai Township: MLA Devendra Yadav held a meeting with CGM on the problems, read details
आवारा पशु, लीज नवीनीकरण, कार्मिकों के आवास मेंटेनेंस, टार फेल्टिंग एवं अन्य विषयों पर भी हुई सार्थक चर्चा।
  • विधायक देवेंद्र ने बीएसपी टाउनशिप सीजीएम संग की बैठक, जनता की समस्याओं पर जताई चिंता
  • मौसमी बीमारियों के लिए तैयारी करने की कही बात।
  • डेंगू, मलेरिया से रोकथाम की हो पूरी तैयारी।
  • विकास कार्यों के लिए जारी करें NOC।
  • आपसी सामंजस्य से हो सारे विकास कार्य।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। विधायक देवेंद्र यादव ने भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के सीजीएम टाउनशिप के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक का उद्देश्य क्षेत्र की जनता को मिल रही मूलभूत सुविधाओं की कमी पर चर्चा करना और जल्द समाधान निकालना था।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो के इस कर्मचारी संघ चुनाव पर विवाद, उपायुक्त तक पहुंचा मामला

विधायक ने बैठक में खासतौर पर बार-बार बिजली गुल होने की समस्या को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि गर्मी के इस मौसम में जब बिजली की सबसे अधिक जरूरत होती है, ऐसे में लगातार कटौती से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL ISP: इस्को एम्प्लाइज प्रीमियर लीग 2025 का उद्घाटन संडे को, 8 टीमों में टक्कर

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ट्रांसफॉर्मर की स्थिति, ओवरलोडिंग और लाइन फॉल्ट की नियमित निगरानी करें और समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाएं।

ये खबर भी पढ़ें: सेल शाबाश योजना: बोकारो स्टील प्लांट के 38 कर्मचारियों को मिला झोला भरकर पुरस्कार

इसके अलावा, विधायक देवेंद्र यादव ने आगामी मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए नालों की सफाई कार्य में तेजी लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हर वर्ष बारिश से पहले नालों की समय पर सफाई न होने के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है, जिससे स्थानीय लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि नालों की सफाई कार्य जल्द से जल्द पूरा हो और कहीं भी अवरोध न रहे।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के डीआइसी ने बीजीएच और नगर प्रशासन विभाग में मारा छापा

विकास कार्यों को लेकर भी विधायक ने चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि कई जरूरी विकास योजनाएं सिर्फ NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) न मिलने के कारण अधर में लटकी हैं। उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे जल्द से जल्द सभी रुके हुए प्रोजेक्ट्स के लिए NOC जारी करें ताकि क्षेत्र में विकास की गति बनी रहे।

ये खबर भी पढ़ें: बदलते मौसम से दुर्ग प्रशासन अलर्ट, बाढ़ से निपटने कंट्रोल रूम, राहत शिविरों की तैयारी शुरू

बैठक में विधायक ने अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिया है कि  “जनता ने हमें उनके हितों की रक्षा के लिए चुना है। हमारा कर्तव्य है कि हम उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें और उन्हें बेहतर जीवन देने के लिए काम करें।” बैठक में बीएसपी के सीजीएम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट ने यूटिलिटी ज़ोन के कर्मचारियों-अधिकारियों को दिया शिरोमणि अवॉर्ड

टार फेल्टिंग का कार्य जल्द से जल्द सभी क्वार्टर में करने की बात कही गई है। साथ ही लीज नवीनीकरण के कार्य में भी तेजी की बात कही गई है। साथ ही टाउनशिप में आवारा जानवर और कुत्तों की समस्या को भी जल्द निराकरण करने की बात विधायक ने की है।

बैठक का समापन सकारात्मक माहौल में हुआ और अधिकारियों ने कहा कि सभी मुद्दों पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: BSP ED Works संयंत्र स्तरीय सेफ्टी क्विज़ प्रतियोगिता, पढ़िए विजेताओं के नाम