प्लेसमेंट कैंप: 225 पदों पर नौकरी, 30 मई को डाक्यूमेंट लेकर आइए, 30 हजार तक सैलरी

Placement camp: Jobs for 225 posts, bring documents on 30 May, salary up to 30 thousand
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में 30 मई 2025 को प्रातः 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प।
  • 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा एवं मैकेनिकल इंजीनियर शैक्षणिक योग्यता धारी आवेदक प्लेसमेंट कैम्प में आएं।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। रोजगार की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। 225 पदों पर भर्ती होगी। दुर्ग जिले में प्लेसमेंट कैंप 30 मई को है। आप डाक्टयूमेंट लेकर आइए और नौकरी पाइए।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: समर कैंप में फुटबॉलर बनने का दिख रहा जुनून, आदिवासी लड़कियों का हौसला बुलंद

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग (District Employment and Self-Employment Guidance Center Malviya Nagar Chowk Durg) में 30 मई 2025 को प्रातः 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट केम्प में वृंदा इंजीनियर्स प्रा.लि. के 220 पद एवं सिम्प्लेक्स कास्टिंग लिमिटेड के 5 पद, कुल 225 रिक्त पदों हेतु भर्ती की प्रक्रिया की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL RSP ने बोलानी माइंस के स्कूल सौंपे  DAV को

इसमें फिटर के 50 पद, वेल्डर 40 पद, गैस कटर के 35 पद, ग्राइन्डर के 30 पद, हेल्पर के 50 पद, सैप ऑपरेटर के 3 पद, एन.डी.टी. लेवल-2 के 2 पद, असिस्टेंट इंजीनियर के 4 पद, सेफ्टी ऑफिसर के 2 पद, क्यूए/क्यूसी इंजीनियर के 4 पद एवं स्नातक ट्रेनी इंजीनियर के 5 पद है।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: ईपीएफओ, ट्रेड यूनियन ऊंची दुकान-फीका पकवान

उक्त सभी पदों हेतु वेतन 14000 रुपए से 30000 तक है। 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा एवं मैकेनिकल इंजीनियर शैक्षणिक योग्यता धारी आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकतें है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: पीएम, नेता और EPFO को नहीं बख्श रहे ईपीएस 95 पेंशनभोगी

विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ रोजगार एप एवं सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg अथवा रोजगार कार्यालय के सूचना पटल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचानपत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्रायविंग लाइसेंस/राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट-रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Pension: पेंशनर बोले-युवा बचत करें, पोस्ट ऑफिस, LIC, वरिष्ठ नागरिक बचत योजनाएं पेंशन से बेहतर…?