मर्डर के बाद हत्यारे फरार, पुलिस ने चाचा को उतई और चचेरे भाई को रायपुर से किया गिरफ्तार

The killers absconded after the murder, the police arrested the uncle from Raipur and the cousin from Utai
चाचा गिरधारी शर्मा व उसके पुत्र उदय शर्मा के द्वारा स्टील के पाइप से मारपीट करने से अंकित शर्मा घायल हुए थे। अस्पताल में मौत हुई।
  • थाना मोहन नगर क्षेत्रांतर्गत हुई हत्या के प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार।
  • मृतक के चाचा व चचेरे भाई द्वारा दिया गया घटना को अंजाम।
  • वर्कशॉप में हुए काम को लेकर हुए विवाद एवं आपसी रंजिश के कारण हुई घटना।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। मोहन थाना नगर अंतर्गत बालाजी वर्कशॉप के पास ट्रांसपोर्ट नगर धमधा नाका रोड के पास दो पक्षों में काम को लेकर हुए विवाद एवं मारपीट के बाद हत्या हुई थी। दोनों आरोपितों को पुलिस ने दबोच लिया है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: पीएम, नेता और EPFO को नहीं बख्श रहे ईपीएस 95 पेंशनभोगी

जख्मी अंकित शर्मा को जिला चिकित्सालय में उपचार के बाद बीएम शाह अस्पताल सुपेला रेफर कर दिया गया था। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। जांच के दौरान मृतक अंकित शर्मा का शव का पंचनामा किया गया। शव का पी.एम. कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: ईपीएफओ, ट्रेड यूनियन ऊंची दुकान-फीका पकवान

पी.एम. कर्ता डॉक्टर द्वारा सिर में चोट का उल्लेख किया। मृतक के भाई ने बयान दिया कि घटना 26. 05.2025 की सुबह करीबन 11.30 बजे हुई। वह अपने छोटे भाई अकित शर्मा के साथ अपने मोटर बाड़ी बालाजी वर्कशॉप ट्रांसपोर्ट नगर धमधा नाका रोड थाना मोहन नगर में काम कर रहे थे। इसी समय मृतक के चाचा गिरधारी शर्मा एवं उनके पुत्र उदय शर्मा वर्कशॉप के पास आकर मारपीट की।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: पीएम, नेता और EPFO को नहीं बख्श रहे ईपीएस 95 पेंशनभोगी

आवेदक के चाचा गिरधारी शर्मा व उसके पुत्र उदय शर्मा के द्वारा हाथ, मुक्का तथा स्टील के पाइप से मारपीट करने से मृतक अंकित शर्मा के बांये भुजा में तथा सिर में अंदरूनी चोट लगी। उसके बाएं घुटना में चोट लगी। मोहन नगर में अपराध कमांक 223/2025 धारा 103(1), 296, 351(3), 115(2), 3(5) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे। सूचना प्राप्त होने पर उदय शर्मा को रायपुर से एवं गिरधारी शर्मा को उतई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट को मिली नई सौगात, बीएसपी के भावी डीआइसी ने किया उद्घाटन