Bokaro Steel Plant: जुगाड़ टेक्नोलॉजी से हॉट स्ट्रिप मिल के क्रेन 21 को कार्मिकों ने संवारा, भारी बचत

Bokaro Steel Plant: Workers repaired Crane 21 of Hot Strip Mill using Jugaad technology, huge savings
हॉट स्ट्रिप मिल के यांत्रिकी अनुभाग के महाप्रबंधक (प्रभारी) एसएन भगत के दिशा निर्देशन में क्रेन का जीर्णोधार किया गया।
  • अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा ने कार्मिकों के प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार के अभिनव पहल करने की अपील की।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल के हॉट स्ट्रिप मिल के नवीनीकृत क्रेन संख्या #21 का उद्घाटन मंगलवार को अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा के द्वारा किया गया। उद्घाटन के मौके पर मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स & फाउंड्री) जेवी शेखर, महाप्रबंधक (शॉप्स & फाउंड्री) पीपी सिंह एवं हॉट स्ट्रिप मिल के मुख्य महा प्रबंधक विपिन कुमार सिंह के साथ वरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Pension: पेंशनर बोले-युवा बचत करें, पोस्ट ऑफिस, LIC, वरिष्ठ नागरिक बचत योजनाएं पेंशन से बेहतर…?

हॉट स्ट्रिप मिल के यांत्रिकी अनुभाग के महाप्रबंधक (प्रभारी) एसएन भगत के दिशा निर्देशन में क्रेन संख्या 21 के 110 टन क्षमता वाले पुराने एवं क्षतिग्रस्त टोंग का जीर्णोधार किया गया। क्रेन के क्षतिग्रस्त टोंग की मरम्मत एवं नवीनीकरण की जिम्मेदारी एससी मोहापात्रा के नेतृत्व में सहायक महाप्रबंधक एस के रॉय, वरीय प्रबंधक एसएस यादव और क्रेन अनुभाग के कर्मियों ने उठाई, जिसे उन्होंने रिकॉर्ड समय में पूरा किया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो के इस कर्मचारी संघ चुनाव पर विवाद, उपायुक्त तक पहुंचा मामला

इस चुनौतीपूर्ण कार्य को पूर्ण करने में हॉट स्ट्रिप मिल के महाप्रबंधक श्री एस के सेन ने न केवल कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया, बल्कि तकनीकी सलाह भी प्रदान की। सामान्य अनुरक्षण विभाग के श्री एन के बेहरा, महाप्रबंधक तथा श्री राजेश यादव की टीम का सराहनीय योगदान था।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL ISP: इस्को एम्प्लाइज प्रीमियर लीग 2025 का उद्घाटन संडे को, 8 टीमों में टक्कर

अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा ने इस कार्य से सम्बंधित सभी विभागों तथा कार्मिकों के प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार के अभिनव पहल करने की अपील की।

ये खबर भी पढ़ें: सेल शाबाश योजना: बोकारो स्टील प्लांट के 38 कर्मचारियों को मिला झोला भरकर पुरस्कार