- प्री-बोर्ड टेस्ट का सरकारी विद्यालयों में आयोजन से छात्रों की बढ़ी शैक्षणिक दक्षता।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। झारखंड अद्यिविद्य परिषद (जैक) द्वारा आहूत 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षा परिणाम मंगलवार सुबह जारी किया गया। परीक्षा से पूर्व जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में प्री बोर्ड टेस्ट का आयोजन किया गया था। जिससे विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की शैक्षणिक क्षमता में बढ़ोतरी हुई। इससे जिले के छात्रों ने पूरे राज्य में टॉप 6 में अपना स्थान काबिज किया है।
उपायुक्त ने जिले के छात्रों,शिक्षकों, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अभिभावकों को इस प्रदर्शन के लिए बधाई दी है एवं आगे भी इस क्रम को जारी रखते हुए और बेहतर करने की बात कहीं है।
बोकारो जिला पूरे राज्य में 95.78 प्रतिशत अंक लाकर छठा स्थान प्राप्त किया है। जिसका आज सुबह परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इसमें बोकारो जिले से कुल 23,591 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 22,596 बच्चे प्रमोटेड किये गये हैं।
बता दें कि, 10 वीं बोर्ड की परीक्षा मेंकोडरमा जिला 97.831 प्रतिशत रिजल्ट के साथ राज्य में पहले स्थान पर रहा। जबकि 96.830 प्रतिशत रिजल्ट के साथ पाकुड़ दूसरे स्थान पर, 96.337 प्रतिशत लाकर जामताड़ा तीसरे स्थान पर, 96.268 प्रतिशत के साथ लातेहार चौथे स्थान पर, 96.236 प्रतिशत के साथ साहिबगंज पांचवें स्थान पर, 95.782 प्रतिशत के साथ बोकारो छठे स्थान पर रहा है।
जानकारी हो कि, उपायुक्त के पहल पर पहली बार प्रदर्शन को *बेहतर करने एवं जिले की रैंकिंग* में सुधार को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर कार्य किया गया। सरकारी विद्यालयों में प्री बोर्ड टेस्ट का आयोजन किया गया था।
उल्लेखनीय हो कि, मैट्रिक परीक्षा 2024 में जिले का रैंकिंग 19 वां. था, उस समय जिले का प्रमोटेड प्रतिशत 88.03 फीसदी था, जो इस बार 95.782 रहा है। जिले की रैंकिंग में भी काफी सुधार हुआ है।* इस प्रदर्शन को लेकर चारों ओर खुशी का मौहाल है।
कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राओं ने भी किया बेहतर प्रदर्शन
जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित *कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं ने 10 वी. (मैट्रिक) की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन* किया है।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चास में कुल 75 छात्राओं में से 74 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में एवं एक छात्रा ने द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण किया है।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जारीडीह में शत प्रतिशत परिणाम हुआ है। इसमें 65 छात्राओं में से 57 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में एवं आठ छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण किया है।
*कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पेटरवार* में शत प्रतिशत परिणाम हुआ है। 64 छात्राओं में से 41 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी एवं 22 छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी एवं एक छात्रा ने तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण किया है।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नावाडीह में भी शत प्रतिशत परिणाम हुआ। कुल 50 छात्राओं में से 48 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी एवं दो छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण किया है।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बेरमो एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय चंद्रपुरा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चंदनकियारी* में भी शत-प्रतिशत परिणाम आया है।
वहीं, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोमिया में कुल 67 छात्राओं में से सिर्फ एक बच्ची मार्जिनल है, शेष सभी छात्राएं उत्तीर्ण है।