Suchnaji

भिलाई स्टील प्लांट में एक्सीडेंट, 2 नियमित कर्मचारी और 1 ठेका मजदूर झुलसे

भिलाई स्टील प्लांट में एक्सीडेंट, 2 नियमित कर्मचारी और 1 ठेका मजदूर झुलसे

नियमित कर्मचारी हीरालाल-मास्टर ऑपरेटर, विकास कुमार-ओसीटी और ठेका मजदूर केशव (एसडब्ल्यू) चपेट में आए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट में एक्सीडेंट हो गया है। मंगलवार को एमएसडीएस 2 के दो नियमित कर्मचारी और एक ठेका मजदूर इलेक्ट्रिकल फ्लैश की चपेट में आ गया।

ये खबर भी पढ़ें : रामभद्राचार्य महाराज को देखिए और कथा सुनिए 14 से 23 तक, बीएसपी वर्कर्स यूनियन जुटा तैयारियों में

AD DESCRIPTION

मेन मेडिकल पोस्ट में प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर-9 हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों की टीम बेहतर उपचार में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि 8 से 16 प्रतिशत ही झुलसे हैं। ठेका मजदूर के चेहरे पर जख्म है। नियमित कर्मचारियों के हाथ के पास जख्म है।

ये खबर भी पढ़ें : Maitri Bagh Flower Show Live: फूलों की बगिया में दिल बाग-बाग, देखिए फोटो

बताया जा रहा है कि नियमित कर्मचारी हीरालाल-मास्टर ऑपरेटर, विकास कुमार-ओसीटी और ठेका मजदूर केशव (एसडब्ल्यू) एसएमएस-2 के सब स्टेशन 28-आई में मेंटेनेंस का कार्य कर रहे थे। इसी समय इलेक्ट्रिक फ्लैश होने से हाथ और चेहरा झुलस गया। घटना सुबह 10:35 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया, जहां से सेक्टर 9 भेज दिया गया है। बर्न यूनिट में इलाज हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant के ED Works से यमराज ने की मुलाकात, सेफ्टी पर हुई बात

बीएसपी के ट्रेड यूनियन नेताओं का कहना है कि सब स्टेशन से पॉवर सप्लाई रोकने के बाद मेंटेनेंस का कार्य किया जाना था। कहीं कुछ चूक हुई है, जिसकी वजह से इस तरह की घटना हुई है। जांच के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी।

 ये खबर भी पढ़ें : सीजी न्यूज: महतारी वंदन योजना में मिलेगा 1000 रुपए, आवेदन 5 फरवरी से, अंतिम तारीख 20 फरवरी, पढ़िए डिटेल

फिलहाल, विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सुरक्षित कामकाज को लेकर पूरे प्लांट में दिशा-निर्देश जारी है। बावजूद, इस तरह की घटना ने कई सवाल उठा दिए हैं। गनीमत यह था कि कर्मचारी मामूली रूप से झुलसे हैं। अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। दो-चार दिन के भीतर सबको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो आफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव 25 फरवरी को