
- साप्ताहिक अवकाश हो या न हो, उसे उस दिन काम करने के एवज में एक दिन की प्रतिपूरक छुट्टी की पात्रता दी जाएगी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। Ambedkar Jayanti 2025: बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर (Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar) जयंती को लेकर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited-SAIL) से बड़ी खबर है। सेल-SAIL के भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) की ओर से डॉ. बीआर अम्बेडकर के जन्म दिवस पर 14-04-2025 को छुट्टी के बाबत सर्कुलर जारी किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र: न्यू प्लेट मिल ने जीती वित्त वर्ष 2024-25 की चैंपियन ट्रॉफी
भारत सरकार ने 14 अप्रैल 2025 को डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के जन्म दिवस पर बंद छुट्टी की घोषणा की है। तद्नुसार, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited-SAIL) के अधीनस्थ इस्पात संयंत्र/इकाईयाँ एवं समस्त कार्यालय 14-04-2025 को बंद रहेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: गर्मी और लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी, लू लगने पर तुरंत ये करें
यह निर्णय लिया गया है कि 14-04-2025 (सोमवार) को भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के संयंत्र, खदानों एवं नगर क्षेत्र में स्थित प्रशासनिक कार्यालय सहित कार्यालय बंद रहेंगे। किन्तु उत्पादन इकाईयाँ एवं अन्य आवश्यक सेवाएँ यथावत कार्यरत रहेगी।
जीएच एच शेखर की ओर से जारी सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी कार्मिक को उपर्युक्त बंद छुट्टी के दिन कार्य पर बुलाया जाता है तो चाहे उस दिन उसका साप्ताहिक अवकाश हो या न हो, उसे उस दिन काम करने के एवज में एक दिन की प्रतिपूरक छुट्टी की पात्रता होगी, जिसे वह कैलेन्डर वर्ष में दो माह के भीतर ले सकता है।
ये खबर भी पढ़ें: राज्यपाल रमेन डेका के सामने दुर्ग जिले के प्रशासनिक–पुलिस अफसरों की पेशी, पढ़िए डिटेल
ऐसे कार्मिक, जिनकी साप्ताहिक छुट्टी 14-04-2025 को पड़ रही है और यदि उन्हें काम पर नहीं बुलाया जाता है तो, प्रतिपूरक छुट्टी की पात्रता नहीं होगी।