
- मुख्यमंत्री ने निवेशकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं सिंगल विंडो क्लीयरेंस, उद्योग अनुकूल अधोसंरचना, और हरित औद्योगिक प्रोत्साहनों की जानकारी दी।
सूचनाजी न्यूज, मुंबई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister of Chhattisgarh Vishnudev Sai) से मुंबई में ग्रीनटेक सोल्युशंस (Greentech Solutions) के निदेशक एम. प्रसाद रेड्डी ने मुलाकात की। इस दौरान रेड्डी ने राज्य में 1245 करोड़ रुपये की लागत से एक एकीकृत इस्पात संयंत्र स्थापित करने की योजना प्रस्तुत की, जिससे 500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है।
ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: न्यू प्लेट मिल का नया कमाल, प्रोडक्शन का आंकड़ा पार
ग्रीनटेक सोल्युशंस (Greentech Solutions) हरित प्रौद्योगिकियों के माध्यम से लागत-प्रभावी और टिकाऊ औद्योगिक समाधान उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। रेड्डी ने बताया कि छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति 2024-30 ने कंपनी को प्रदेश में निवेश के लिए प्रेरित किया है।
मुख्यमंत्री साय ने राज्य में निवेशकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं-जैसे सिंगल विंडो क्लीयरेंस, उद्योग अनुकूल अधोसंरचना, और हरित औद्योगिक प्रोत्साहनों की जानकारी दी और ग्रीनटेक सोल्युशंस के प्रस्ताव का स्वागत किया।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल को मिली नई सौगात, डीआइसी ने काटा फीता