SAIL NEWS: BSP के 30 पूर्व अधिकारियों के खाते में आया बकाया पर्क्स का एरियर, अब इस प्लांट की बारी

SAIL NEWS Payment of arrears of perks in the accounts of 30 BSP officers, now it is the turn of this plant (1)
सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर के नेतृत्व में महासचिव संजय आर्या, सेफी वाइस चेयरमेन नरेन्द्र सिंह व सेफी उपमहासचिव आर सतीश दिल्ली गए थे।

सेल के विभिन्न इकाइयों के कार्मिक एवं वित्त विभाग ने 11 माह के पर्क्स एरियर्स के चरणबद्ध भुगतान हेतु तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल से रिटायर हो चुके अधिकारियों के लिए अच्छी खबर है। 11 माह के बकाया पर्क्स के एरियर का भुगतान भिलाई स्टील प्लांट में शुरू हो गया है। साथ ही सेल की अन्य इकाइयों दुर्गापुर, बोकारो, राउरकेला, इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट समेत अन्य यूनिट में भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पूर्व अधिकारियों के खाते में लाखों रुपए बकाया आ रहा है।

सेल के सेवानिवृत अधिकारियों के 11 माह के पर्क्स एरियर्स का भुगतान शुरू होने की जानकारी सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर ने साझा की है। एनके बंछोर के नेतृत्व में सेफी प्रतिनिधि मंडल ने सेवानिवृत अधिकारियों के 11 माह के पर्क्स एरियर्स के शीघ्र भुगतान हेतु सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश, डायरेक्टर (फाइनेंस) एके तुलसियानी, डायरेक्टर (कार्मिक) केके सिंह से मुलाकात कर इस संदर्भ में गहन चर्चा की थी।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500 का मामला सुप्रीम कोर्ट गया ही नहीं! इसलिए सरकार का आया ऐसा जवाब

सेल प्रबंधन ने सेवानिवृत अधिकारियों के 11 माह के पर्क्स के एरियर्स का शीघ्र भुगतान हेतु प्रक्रिया प्रारंभ करने का दिशानिर्देश सभी इकाईयों को दिया गया था और भुगतान हेतु सभी तैयारी की जा रही थी। अब इसका रिजल्ट भी आना शुरू हो गया है। चरणबद्ध तरीके से 11 माह के पर्क्स के एरियर्स का भुगतान शुरू हो गया है। भिलाई इस्पात संयंत्र से सेवानिवृत्त हुए 30 अधिकारियों का 11 माह के पर्क्स एरियर्स का भुगतान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Provident Fund Organization: केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे का लोकसभा में ईपीएफओ पोर्टल पर बड़ा जवाब

सेल के विभिन्न इकाइयों के कार्मिक एवं वित्त विभाग ने 11 माह के पर्क्स एरियर्स के चरणबद्ध भुगतान हेतु तैयारियां अंतिम चरण में हैं। एनके बंछोर ने बताया कि 31.01.2025 को सेल कॉरपोरेट आफिस नई दिल्ली द्वारा सेल के सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए 11 माह के पर्क्स के भुगतान हेतु आवश्यक दिशानिर्देश जारी किया गया था।

जिन सेवानिवृत्त अधिकारियों ने 11 माह के पर्क्स के भुगतान हेतु दावा प्रपत्र भरकर सेल वेबसाइट पर अपलोड किया था, उनके दस्तावेजों का कार्मिक विभाग द्वारा निरीक्षण करने के बाद इसे वित्त विभाग में भुगतान हेतु अग्रेषित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है।

ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय पेंशन योजना: व्यापारियों और स्वनियोजित व्यक्तियों के लिए 55 से 200 तक अंशदान, 3000 मिलेगी पेंशन

सेफी चेयरमेन नरेंद्र कुमार बंछोर ने सेल प्रबंधन से मांग रखी है कि वर्तमान में बहुत सारे अधिकारी विभिन्न कारणों से 11 माह के पर्क्स एरियर्स के भुगतान हेतु दावा प्रपत्र नहीं जमा कर पा रहे हैं, इन परिस्थितियों में इस दावा प्रपत्र भरने हेतु कोई भी कट ऑफ डेट नहीं दिया जाना चाहिए । जैसे-जैसे अधिकारी इस हेतु दावा प्रपत्र को जमा करते जाएं वैसे-वैसे उनका भुगतान किया जाए। इस मांग के संदर्भ में प्रबंधन में सकारात्मक रुख अपनाया है।

सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर के नेतृत्व में सेल प्रबंधन से दिल्ली में हुई चर्चा में सेफी प्रतिनिधि मंडल जिसमें सेफी महासचिव संजय आर्या, सेफी वाइस चेयरमेन नरेन्द्र सिंह व सेफी उपमहासचिव आर सतीश शामिल थे।