Suchnaji

Assembly Election 2023: 11 दिन में PM नरेंद्र मोदी का पांचवां छत्तीसगढ़ दौरा, करेंगे रोड शो, दो बड़ी जनसभाएं

Assembly Election 2023: 11 दिन में PM नरेंद्र मोदी का पांचवां छत्तीसगढ़ दौरा, करेंगे रोड शो, दो बड़ी जनसभाएं
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर संभाग के मुंगेली में सभा करके लाखों लोगों को एड्रेस करेंगे। प्रदेश कांग्रेस पर हमला कर सकते हैं PM

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आगमन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री इस बार यहां बड़ा रोड शो करेंगे। साथ ही वे यहां दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित भी करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशियों के लिए प्रचार और प्रसार भी करेंगे। बीजेपी के उम्मीदवारों को वोट देने के लिए मतदाताओं से अपील भी करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें :  भरी दिवाली अंधेरे में डूबा VVIP विधानसभा क्षेत्र

AD DESCRIPTION

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे। चर्चा थी कि राजधानी रायपुर की चारों विधानसभा रायपुर दक्षिण, रायपुर पश्चिम, रायपुर उत्तर और रायपुर ग्रामीण में प्रधानमंत्री रोड शो कर सकते है, मगर रोड शो फाइनल नहीं होने की बात कही जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP बायोमेट्रिक पर खुलासा: भाजपा का आरोप-कांग्रेस सरकार रहते बनी थी सहमति

साथ ही प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इसी दिन बिलासपुर संभाग और रायपुर संभाग में बड़ी जनसभाओं को संबोधित भी करेंगे। भाजपा के सूत्रों ने बताया कि PM नरेंद्र मोदी बिलासपुर संभाग के मुंगेली में सभा करके लाखों लोगों को एड्रेस करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : दुर्ग ग्रामीण और अहिवारा के  BJP प्रत्याशी ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, चुनाव आयोग का नोटिस

साथ ही रायपुर संभाग के महासमुंद में बड़ी जनसभा को संबोधित कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेंगे। वे यहां मतदाताओं से भाजपा को वोट देने अपील करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला कर सकते है। क्योंकि प्रधानमंत्री के बीते सभी दौरों को देखे तो वे कांग्रेस पर काफी हमलावर रहे है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई को वापस दिलाएंगे उसकी खोई पहचान, ये हमारी गारंटी: प्रेमप्रकाश

आपको बता दें कि पीएम 11 दिन में पांचवीं बार छत्तीसगढ़ आ रहे है। वे दो तारीख को बस्तर संभाग के कांकेर जिले में बड़ी सभा किए थे। चार नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के दुर्ग जिले में आम लोगों को एड्रेंस किए थे।

ये खबर भी पढ़ें : देवेंद्र यादव बोले-KG से PG तक एजुकेशन होगा फ्री, Bhilai का हर स्कूल होगा स्वामी आत्मानंद

अगले ही दिन प्रधानमंत्री राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन भी किए थे। इसके बाद प्रधानमंत्री सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में बड़ी रैली किए थे।

ये खबर भी पढ़ें : दुर्ग, राउरकेला, रांची,पटना, गया के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 15 को

वहीं अब पीएम महासमुंद और मुंगेली में बड़ी जनसभा करेंगे। साथ ही रायपुर में उनके रोड शो होने की भी बात कही जा रही थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Good News: Bokaro Steel Plant के कर्मियों के लिए अब ऑनलाइन टूर मैनेजमेंट सिस्टम