Suchnaji

Assembly Elections 2023: Election Commission के आदेश पर MP, CG, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम के हर जिले में तबादला, जानिए सरकारों का कार्यकाल

Assembly Elections 2023: Election Commission के आदेश पर MP, CG, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम के हर जिले में तबादला, जानिए सरकारों का कार्यकाल

Suchnaji.com न्यूज, छत्तीसगढ़। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम में विधानसभा का कार्यकाल जनवरी में खत्म हो जाएगा। चुनाव की तारीख जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। इससे पहले भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने चुनाव वाले राज्यों के मुख्य सचिव और राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिख दिया है।

ट्रांसफर-पोस्टिंग पर सख्ती से पालन करने को निर्देशित किया है। सभी प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया जाएगा। लंबे समय से एक ही जिले में बने अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदला जाएगा। निष्पक्ष निर्वाचन के लिए ऐसा आदेश दिया गया है। खास बात यह है कि अधिकारी अपने गृह जिले में भी नहीं रह सकते हैं।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Durgapur Steel Plant में धमाका, जले 15 कर्मचारी…! वायरल फोटो ने मचाया दहशत, Suchnaji.com लाया सच

Election Commission of India ने Chhattisgarh, Madhya Pradesh, मिजोरम, Rajasthan, तेलंगाना सरकार के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिख दिया है।

पत्र में कहा गया है कि आयोग एक सुसंगत नीति का पालन कर रहा है कि किसी चुनाव वाले राज्य/संघ राज्य क्षेत्र में सीधे तौर पर चुनाव कराने वाले अधिकारियों को उनके गृह जिलों या उन स्थानों पर तैनात नहीं किया जाता है, जहां उन्होंने काफी लंबी अवधि तक सेवा की है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 हॉयर पेंशन फॉर्मूला: लाखों का हिसाब फिर बिगड़ा, EPFO ने हटाया सर्कुलर

इसलिए, आयोग ने निर्णय लिया है कि चुनाव से सीधे जुड़े किसी भी अधिकारी को पोस्टिंग के वर्तमान जिले (राजस्व जिले) में बने रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि वह अपने गृह जनपद में तैनात है।

इधर, चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला स्तर पर भी तैयारियां शुरू हो चुकी है। निर्वाचन प्रक्रिया आदि को लेकर बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है। निर्वाचन सामग्री आदि और ट्रेनिंग प्रोग्राम तक शुरू होने वाला है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: कब्जेदारों पर एक्शन, अवैध निर्माण ध्वस्त, टाउनशिप में 350 झुग्गी हटाने की तैयारी

वहीं, मिज़ोरम में मिज़ो नेशनल फ्रंट, छत्तीसगढ़, राजस्थान में कांग्रेस (Congress), मध्य प्रदेश में भाजपा (BJP) और तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) की सरकार है।

मध्य प्रदेश के पिछले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनी थी। विधायकों के टूटने के बाद भाजपा सत्ता में लौटी। इधर, राजस्थान में सीएम गहलोत और पायलट के बीच खींचतान के बीच सत्ता में दोबारा कांग्रेस वापसी का दावा कर रही है। छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल किसान-आदिवासियों के लिए शुरू की गई योजना को लेकर काफी संतुष्ट दिख रहे हैं कि उनकी सरकार दोबारा सत्ता में आएगी।

जानिए विधानसभा का कार्यकाल कब तक

17 दिसंबर 2023: मिजोरम
3 जनवरी 2024: छत्तीसगढ़
6 जनवरी 2024: मध्य प्रदेश
14 जनवरी 2024: राजस्थान
16 जनवरी 2024: तेलंगाना