Suchnaji

भिलाई स्टील प्लांट में काम देने से पहले ठेकेदार कर रहे मजदूरों से 30000 की वसूली, मचा हड़कंप

भिलाई स्टील प्लांट में काम देने से पहले ठेकेदार कर रहे मजदूरों से 30000 की वसूली, मचा हड़कंप

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप में विद्युत वितरण क्रमांक-2 मरौदा के ठेका श्रमिकों को पूरा वेतन नहीं मिल रहा है। मजदूरों की अपना दुखड़ा स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक को सुनाया है। यूनियन कार्यालय में आकर सदस्यता ग्रहण करने वाले मजदूरों ने कहा कि ठेकेदार द्वारा पूरा वेतन नहीं मिलने की शिकायत विभाग में भी की गई है। इसके बाद यूनियन के पदाधिकारी विद्युत वितरण क्रमांक 2 में जाकर के अधिकारियों एवं ठेकेदारों से चर्चा की।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

श्रमिकों ने बताया कि उन्हें ठेका कंपनी में कार्य करने के लिए भर्ती के नाम पर प्रत्येक श्रमिकों से 20000 से 30000 रुपया लिया गया। सभी श्रमिकों को सुरक्षा के उपकरण प्रदान नहीं किया गया। उन्हें वेतन 360 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से दिया जा रहा है। एडब्ल्यूए भी नहीं दिया जा रहा है।

AD DESCRIPTION

राष्ट्रीय छुट्टी का भी वेतन नहीं दिया जाता। अधिकांश श्रमिक इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा एवं आईटीआई किए हुए हैं, जिसकी शिकायत विद्युत वितरण क्रमांक 2 के सहायक महाप्रबंधक जेपी पांडे से चर्चा की गई। महाप्रबंधक ने ठेकेदार को बुलाकर काम लगाने के एवज में लिए गए पैसा वापस करने एवं सुरक्षा के समान एवं निर्धारित वास्तविक पूर्ण वेतन देने के लिए कहा। सुरक्षा का सामान तुरंत ही उपलब्ध कराया गया।

यूनियन ने महाप्रबंधक से कहा कि अगर पूर्ण वेतन नहीं दिया गया तो इसकी कार्यवाही के लिए उच्च प्रबंधन से शिकायत की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में इंटक से विपिन बिहारी मिश्रा, संजय कुमार साहू, सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह सार्वा, प्रकाश मोहले, संतोष जाधव, एवं यूनियन के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *