Suchnaji

रमन सिंह के क्षेत्र में भरोसे का सम्मेलन: मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम भूपेश बघेल ने 355 करोड़ की दी सौगात

रमन सिंह के क्षेत्र में भरोसे का सम्मेलन: मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम भूपेश बघेल ने 355 करोड़ की दी सौगात
  • 355 करोड़ 23 लाख रूपए की लागत के कुल 1 हजार 867 विकास  कार्यों का हुआ भूमिपूजन एवं लोकार्पण।

सूचनाजी न्यूज, राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम ठेकवा में भरोसे का सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने की।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP के ब्लास्ट फर्नेस 8 महामाया ने राउरकेला और इस्को बर्नपुर को पछाड़ा

AD DESCRIPTION

राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के लिए 355 करोड़ 23 लाख रूपए की लागत के कुल 1 हजार 867 के विकास कार्यों (Development Works) का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। जिसमें 177 करोड़ 86 लाख रूपए के 1 हजार 691 कार्यों का भूमिपूजन एवं 177 करोड़ 36 लाख रूपए के 176 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

इस दौरान शासन की विभिन्न योजना अंतर्गत 8 हजार 593 हितग्राहियों को 3 करोड़ 25 लाख 74 हजार रूपए की सामग्री का वितरण किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh में भरोसे का सम्मेलन: मल्लिकार्जुन खड़गे, भूपेश बघेल के साथ मंच साझा करेंगे रमन सिंह

नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का सम्बोधन

-राजनांदगांव जिले के पुरोधाओं का स्मरण किया। इसके साथ ही गुरु घासीदास, शहीद वीरनारायण सिंह को नमन किया।

-छत्तीसगढ़ का इतिहास बलिदान का है। यह सांप्रदायिक सद्भाव की धरती है। जांजगीर में मैं भरोसे का सम्मेलन आया था। जांजगीर में मेडिकल कालेज का नामकरण मिनी माता के नाम से किया गया है। यहां शीघ्र ही मेडिकल कालेज आरंभ होगा।

ये खबर भी पढ़ें : Government Industrial Training Institutes में छात्रावास अधीक्षक व अधीक्षिका बनने का मौका, 9 सितंबर तक काउंसिलिंग

मुख्यमंत्री (Chief Minister) और उनके मंत्रिपरिषद (Council of Ministers) के सदस्यों ने जिस तरह से काम किया है। वो अभूतपूर्व है। जो भरोसा उन्होंने किया वो निभाया है।

-ये गरीबों की, दलितों की, पिछड़े ही और किसानों की सरकार है। यहां के लोग बहुत मासूम हैं। अपने काम में मसरूफ रहते हैं। दूसरी बातों में इनको ध्यान नहीं रहता।

-गांधी जी कहते थे कि मैं ऐसे भारत का निर्माण (Making of India) करना चाहता हूं, जहां गरीब से गरीब आदमी भी महसूस करें कि देश उनका है। एक जमाना था जब बहुत कम धान किसानों का खरीदा जाता था। अब इस साल एक लाख सात हजार मीट्रिक टन धान खरीदा जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई टाउनशिप में पानी को लेकर सियासी घमासान, विधायक-मेयर ने सांसद को बताया ठग, बीएसपी पर साधा निशाना

-19 लाख किसानों का कृषि ऋण माफ किया गया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना हमने लाई। इंग्लिश मीडियम स्कूल आरंभ किये गये। लघु वनोपज हम लोग खरीद रहे हैं। आदिवासी भाईबहनों को वनाधिकार दिया गया।

-हमने बेरोजगारी भत्ता बढ़ाकर 2500 रुपए कर दिया। केंद्र सरकार ने भी छत्तीसगढ़ के मिलेट मिशन की बहुत तारीफ की।

-जितना अच्छा काम छत्तीसगढ़ में हो रहा है वो पहले कभी नहीं हुआ था। नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक 5 साल में 40 लाख लोग छत्तीसगढ़ में गरीबी से बाहर आये हैं।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Officers Association Election 2023: जीएम से लेकर जूनियर आफिसर तक के प्रत्याशियों का फैसला मतपेटियों में हो रहा बंद, डाले जा रहे वोट

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये कहा…

-आज भरोसे के सम्मेलन में आप सभी के बीच हम उपस्थित हुए हैं। यहां खूब बारिश हो रही है। अन्नदाता बहुत खुश है। अब तक 4 भरोसे का सम्मेलन हो चुका है। आज हमारे बीच खड़गे जी पुनः आये हैं। यह मुक्तिबोध की धरती है। हमारे लोककलाकारों की धरती है।

-राजनांदगांव संस्कारधानी है। यहां से निकले बड़े कलाकारों को नमन करता हूं।

ये खबर भी पढ़ें : CG Weather Update : जमकर गरजा और बरसा बादल, दहला इंसान, हर कोई परेशान

-सबका राशन कार्ड बन रहा है। किसी का राशन कार्ड कट नहीं रहा है। नई बहू आ गई, परिवार अलग हो गया तो भी राशन कार्ड बन रहा है।

-आदिवासी क्षेत्र में गुड़ बंट रहा है। किसी गरीब को अनाज के बिना तकलीफ नहीं हो रही है। हम किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान भी खरीदेंगे।

-कोरोना महामारी के बावजूद हमने किसानों से धान की खरीदी जारी रखी। हम हमेशा किसान, मजदूर के हित में काम करते हैं। हम दो रुपए में गोबर खरीदते हैं। आज गौपालक हो, किसान हो, बेरोजगार साथी हो, हम सबको पैसा देते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Railway News: रायपुर-डोंगरगढ़, इतवारी, दुर्ग ट्रेन कैंसिल, अंतागढ़ लोकल चलेगी सिर्फ दुर्ग तक

-हम हर पंद्रह दिन में डीबीटी के माध्यम से पैसा देते हैं। हर तीन महीने में किसानों के खाते में पैसे डालते हैं। तेंदूपत्ता संग्राहकों को पैसा भेजते हैं। बेरोजगारों को हर महीने पैसे देते हैं।

-हम आम जनता को ताकतवर बनाने का काम करते हैं। हमने फैसला किया है कि सात लाख लोगों को पक्की छत देना है। हमने अभी जो सामाजिक आर्थिक सर्वे कराया है उसमें 47 हजार लोग ऐसे मिले हैं जिन्हें मकान चाहिए, उन्हें हम मकान दिलाएंगे।

-हमने शिक्षा के क्षेत्र में भी बढ़िया काम किया है। 30 हजार शिक्षकों की भर्ती की है। पुरानी पेंशन स्कीम लांच की है। कोटवारों, मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Weather Update : जमकर गरजा और बरसा बादल, दहला इंसान, हर कोई परेशान

-हम अपने त्योहारों पर अवकाश दे रहे हैं। बहुत सुंदर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन कर रहे हैं। राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य इनके आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को सांस्कृतिक और आर्थिक (Cultural and Economic) रूप से समृद्ध करने का काम हम लोग करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : NMDC NEWS: BSE, NSE और CSE पर इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग के बाद अब नगरनार स्टील प्लांट के प्रोडक्शन पर बड़ा अपडेट, शेयर धारक खुश