Bhilai Steel Plant: सेहत से घिनौना मज़ाक, सूअर चाट रहे थाली-प्लेट, आप करते हैं उसी में नाश्ता

Bhilai Steel Plant: A disgusting joke with health, pigs are licking plates and you are having breakfast in the same plates
5-एस और हाउस कीपिंग का दम भरने वाला कार्मिक विभाग खुले में विचरण कर रहे सूअर की मौजूदगी को नहीं रोक पा रहा है।
  • फोटो टीएंडडी लोको डिपो स्थित कैंटीन की है। कैंटीन का अच्छा नाम है और दूर-दूर से कर्मी इस कैंटीन में नाश्ता करने आते हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो रोंगटे खड़े कर दे। जिस थाली-प्लेट में आप प्लांट के अंदर नाश्ता करते हैं, उसे पहले सूअर चाटते हैं। खुलेआम घूम रहे सूअरों पर कोई लगाम नहीं है। कैंटीन के वाशिंग प्लेटफॉर्म पर रखे बर्तनों को सूअर चाट रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में Green Heaven Garden, DIC-ED के पड़े कदम

इसी बर्तनों का इस्तेमाल आपको नाश्ता परोसने में किया जा रहा है। तस्वीर देखने के बाद अब आप खुद अंदाजा लगा लीजिए कि किस तरह घिनौना मज़ाक आपकी सेहत के साथ किया जा रहा है। यह तस्वीर भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के एक जागरुक कर्मचारी ने खुद खींची है।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: न्यू प्लेट मिल का नया कमाल, प्रोडक्शन का आंकड़ा पार

विश्वास पात्र कर्मचारी ने जब सूअरों को थाली चाटते देखा तो खुद को रोक नहीं सका। उद्देश्य किसी की भावना को भड़काना नहीं, बल्कि व्यवस्था बेहतर करने की है। सूअरों को प्लांट से बाहर कराने और सेहत के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोकना है। प्लांट के अंदर जहां-तहां गाय, सांड, कुत्ते आपको टहलते नज़र आते हैं। अब सूअरों का आतंक बढ़ता जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई के 5 अधिकारी व 1 कर्मचारी को मिला शाबाश पुरस्कार

फोटो टीएंडडी लोको डिपो स्थित कैंटीन की है। कर्मचारियों के बीच इस कैंटीन का अच्छा नाम है और दूर-दूर से कर्मी इस कैंटीन में नाश्ता करने आते हैं। लेकिन कैंटीन के वाशिंग प्लेटफार्म पर सूअर की मौजूदगी बता रही है कि संयंत्र प्रबंधन संयंत्र के भीतर कर्मियों के स्वास्थ को लेकर कितना जागरूक रहता है। 5-एस और हाउस कीपिंग का दम भरने वाला कार्मिक विभाग खुले में विचरण कर रहे सूअर की मौजूदगी को नहीं रोक पा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी ठेका श्रमिक 25 अप्रैल को करेंगे प्रदर्शन, उत्पादन में 70% योगदान, प्रबंधन नहीं कर रहा समस्या समाधान