Suchnaji

Bhilai Steel Plant: बीएसपी के कर्मचारियों-अधिकारियों को गिफ्ट मिलना शुरू

Bhilai Steel Plant: बीएसपी के कर्मचारियों-अधिकारियों को गिफ्ट मिलना शुरू
  • वित्त वर्ष 2023-24 के चौथी तिमाही के लिए निर्धारित उत्पादन लक्ष्यों को प्राप्त करने और शानदार प्रदर्शन करने पर नॉन फाइनेंशियल मोटिवेशनल स्कीम

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए अच्छी खबर है। लंबे समय के बाद एक बार फिर पुरस्कारों की बारिश होनी शुरू हो गई है। किसी को ट्रॉली बैग तो किसी को थर्मस मिल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति डॉ. रईसी और विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियन के सम्मान में 21 मई को राजकीय शोक घोषित

AD DESCRIPTION

बीएसपी के सीओ-सीसीडी विभाग में नॉन फाइनेंशियल मोटिवेशनल स्कीम (Non-Financial Motivation Scheme) के तहत उपहार दिया जा रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग ने वित्त वर्ष 2023-24 के चौथी तिमाही के लिए निर्धारित उत्पादन लक्ष्यों को प्राप्त करने और शानदार प्रदर्शन करने पर नॉन फाइनेंशियल मोटिवेशनल स्कीम (एनएफएमएस) के तहत, एक उपहार वितरण समारोह का आयोजन किया।

ये खबर भी पढ़ें : एसईसीएल : पहली बार श्रम कानून विषय पर 6-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

इसका उद्घाटन सीओ एंड सीसीडी के कॉन्फ्रेंस हॉल (Conference Hall) में मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) तरूण कनरार द्वारा किया गया। यह उपहार वितरण कार्यक्रम 21 मई 2024 से शुरू होकर अगले 7 दिनों तक चलेगा।

इस समारोह का आयोजन कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग (Coke Oven and Coal Chemical Department) द्वारा, 134 अधिकारियों और 980 कार्मिकों सहित अपनी पूरी टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु उनके सम्मान करने के लिए किया गया। यह उपहार वितरण समारोह, उस पूरी टीम के समर्पण, कड़ी मेहनत और उनके उल्लेखनीय उपलब्धियों का प्रमाण है, जिन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विभाग को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

ये खबर भी पढ़ें : पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, 15 की मौत

मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) तरूण कनरार ने इस कार्यक्रम में, विभाग के 1114 कर्मचारियों को एनएफएमएस उपहारों के वितरण का औपचारिक शुभारंभ किया। जिसकी शुरुआत विभिन्न वर्गों के 10 कर्मचारियों को उपहार के वितरण के साथ की गई।

ये खबर भी पढ़ें : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए कार्यशाला

तरूण कनरार ने सम्मान प्राप्त उन सभी कर्मचारियों और पूरी टीम के प्रति हार्दिक आभार और सम्मान व्यक्त किया, जिन्होंने प्रबंधन द्वारा निर्धारित, विभिन्न स्तरों के उत्पादन लक्ष्यों को प्राप्त करने में अटूट प्रतिबद्धता और अथक प्रयास किये। एनएफएमएस उपहार में एक ट्रॉली बैग और लंच बॉक्स शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें : वीवो की बड़ी तैयारी, भारत में लॉन्च करेगा फोल्डेबल स्मार्टफोन

इस अवसर पर, महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) समीर रॉय चौधरी, महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) पीवीवीएस मूर्ति, महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) बिरजू पासवान और महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) झगर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : हाउसिंग बोर्ड कालोनी में मकान दिलाने पर धोखाधडी