
- सेवानिवृत्त अधिकारीगण अपनी सेवा काल के अविस्मरणीय क्षणों को साझा किया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से रिटायर्ड अधिकारियों को बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने विदाई दी। सेवानिवृत्त अधिकारियों के दीर्घ सेवा एवं उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मान समारोह का आयोजन प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Durg-Bhilai-Raipur Highway: सड़क की छिलाई, आफत में राहगीरों की जान आई
इस समारोह सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसएिशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह सहित कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा उपस्थित थे।
पौधे एवं सम्मान राशि प्रदान कर किया सम्मानित
सम्मान समारोह में उपस्थित अधिकारियों तथा उनके जीवनसंगिनियों का आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा पौधे एवं सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारीगण अपनी सेवा काल के अविस्मरणीय क्षणों को साझा किया। उन्हें ओए द्वारा किए गये सफल प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी सहयोग बनाए रखने की अपील की।
इनका हुआ सम्मान
इस सम्मान समारोह में डॉ. जॉली मैथ्यू, एडिशनल सीएमओ (मेडिकल), निर्मल टोप्पो, जीएम (टीएसडी), वर्गीस अब्राहम, डीजीएम (एफएंडए), कृपाशंकर शर्मा, सीनियर मैनेजर (लॉ), डॉ. जय सिंह बघेल, डिप्टी मैनेजर (एचआर माइंस), जमील अहमद कुरैशी, डिप्टी मैनेजर (एसपी-2), प्रवीण राय, डिप्टी मैनेजर (मेकेनिकल सर्विसेस), बसंत लाल बंजारे, असिस्टेंट मैनेजर (सीओसीसीडी) का सम्मान किया गया।
यह समारोह आपके दीर्घ व उत्कृष्ट सेवा का है सम्मान-बंछोर
समारोह के प्रारंभ में अपने स्वागत उद्बोधन में सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा जो उपलब्धियां हासिल किया गया है उन उपलब्धियां को हासिल करने में आप जैसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों का अहम योगदान है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र की 16 टीमों ने जीता एपेक्स अवार्ड, URM को बेस्ट सजेशन अवॉर्ड
भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) ने 11 बार प्रधानमंत्री ट्राफी जीती है यह ट्राफी आप जैसे प्रतिबद्ध अधिकारियों के अनुभव एवं कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है। हमारे सेवानिवृत्त अधिकारीगण अपने अपने कार्यक्षेत्र के अनुभवी विशेषज्ञ रहे हैं, हमें अपने वरिष्ठ अधिकारियों के सानिध्य में रहकर उन के अनुभवों व मार्गदर्शन का लाभ लेना चाहिए। आशा करता हूँ कि भविष्य में भी ये अपनी सेवाएं समाज व प्रदेश के विकास में निरंतर देते रहेंगें।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: स्टील मेल्टिंग शॉप 3 ने 16 एमटी उत्पादन का मील का पत्थर किया पार
ओए अध्यक्ष बंछोर ने सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे अपने सुझाव संयंत्र की सुरक्षा, उत्पादन, उत्पादकता व अनुरक्षण, टाउनशिप एवं मेडिकल सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु हमें हमेशा देते रहें हैं।
बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने सदैव ही अधिकारियों के मुद्दों के प्रति सजग रहा है और उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयास किया है। जिसके फलस्वरूप सम्मानजनक पे-रिविजन, सेल पेंशन स्कीम को लागू करवाना, सेवानिवृत्त पर मिलने वाले अवकाश नगदीकरण की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करना, 11 माह के पर्क्स के एरियर्स का मार्ग प्रशस्त करना, बेहतर पदनाम, भिलाई इस्पात संयंत्र की नई माइंस को चालू करवाने हेतु सहयोग एवं भिलाई को अवैध कब्जामुक्त करने जैसे अहम मुद्दों के लिए जमीनी संघर्ष करते हुए सफलता हासिल की है।
सेवानिवृत्त अधिकारियों ने भी अपने विचार रखे
सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त अधिकारियों ने भी अपने विचार रखे। इसके अतिरिक्त सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों ने अपने अनुभवों व यादों को साझा किया। एक्स-ओए अध्यक्ष श्री एस आर दास ने भी एक्स-ओए के कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया।
ओए महासचिव परविंदर सिंह ने ये कहा…
समारोह के अंत में ओ.ए. महासचिव परविन्दर सिंह सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपने सेवाकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों का वर्णन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य व सुखद स्वास्थ्य की कामना की। कहा कि अधिकारीगण सेवा में रहकर संयंत्र व सेल को नई उॅचाईयो तक पहुंचाने मे उल्लेखनीय योगदान दिये हैं।
उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों के जीवनसंगिनियों का भी का आभार माना, जिनके पारिवारिक सहयोग से हमारे अधिकारियों को संयंत्र में अपने कर्तव्यों के निवर्हन में आसानी हुई। कार्यक्रम का संचालन ओए जोनल प्रतिनिधि जितेन्द्र मानिकपुरी ने किया।
आफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संभाला मोर्चा
कार्यक्रम में ओए जोनल प्रतिनिधि रेमी थामस, एस सी साहू, अभिषेक कोचर, जी पी सोनी, डीपीएस बरार, एमएआर शरीफ, अजय चौरसिया, शैलेश कुमार मालवीय, राजेन्द्र मंत्री एवं एक्स ओए के अध्यक्ष एस आर दास, महासचिव जे बी पाटिल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी गण उपस्थित थे।