Bhilai Steel Plant: CGM एके जोशी, निशा सोनी संग 21 अधिकारी हो रहे रिटायर, BSP OA देगा विदाई

Bhilai Steel Plant: CGM AK Joshi, Nisha Soni along with 21 other officers are retiring in May, BSP OA will bid farewell
29.05.2025 को ओए-बीएसपी द्वारा मई माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के सम्मान समारोह का आयोजन।
  • इस माह कुल 21 सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के सम्मान हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) से मई में रिटायर होने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा मई माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान समारोह गुरुवार शाम 7 बजे प्रगति भवन सिविक सेंटर में आयोजित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: ईपीएफओ, ट्रेड यूनियन ऊंची दुकान-फीका पकवान

इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ओए-बीएसपी महासचिव परविंदर सिंह ने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन ने सम्मान की परम्परा को कायम रखते हुए मई माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: पीएम, नेता और EPFO को नहीं बख्श रहे ईपीएस 95 पेंशनभोगी

उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में कुल 154 अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं जिसमें से जनवरी से अप्रैल 2025 तक के कुल 41 सेवानिवृत्त अधिकारियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया जा चुका है एवं इस माह कुल 21 सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के सम्मान हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के आयरन ओर माइंस राजहरा में समर कैंप शुरू, बच्चों की लगी खेल पाठशाला

सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों के नाम

अनिल कुमार जोशी, सीजीएम (यूटिलिटी), निशा सोनी, सीजीएम (एचआर), एसपी मंडावी, जीएम (माइंस), डॉ. शाईला जेकब, एडिशनल सीएमओ (मेडिकल), एस बलराज, जीएम (सीएमएम), जॉनी कुट्टी टी, जीएम (एफएंडए), सुंदर मोहन सरदार, जीएम (डब्ल्यूएमडी),  अंजन चटर्जी, डीजीएम (पी मिल), डॉ. निरंजन साहू, डिप्टी सीएमओ (मेडिकल), जयश्री मोहंती, सीनियर डिप्टी डायरेक्टर (मेडिकल), अनिल कुमार सिंह, एजीएम (टीएसडी), युगल किशोर ढोके, एजीएम (एसपी-2), रामअवतार मारकंडे, एजीएम (एम डब्ल्य आर एम), शादाब आलम खान, सीनियर मैनेजर (प्रोजेक्ट), डॉ. गणेश के मंतापुरवर, स्पेशलिस्ट (मेडिकल), गीता पिल्लई, सीनियर मैनेजर (ओएंडएम), कामता सिंह, सीनियर मैनेजर (बीएफ), सुदर्शन लाल तामुरकर, मैनेजर (पीएलगैरेज), गुहाराम उके, मैनेजर (पी मिल), आनंद कुमार वर्मा, मैनेजर (एसएमएस-3), एस मनोज कुमार, डिप्टी मैनेजर (मेडिकल)।

ये खबर भी पढ़ें: सीजीएम के मुंह पर बोल दिया-टीए बिल्डिंग-मेंटेनेंस आफिस का चक्कर काट रहे कर्मचारी, कुछ कीजिए