Suchnaji

71 कर्मचारियों-अधिकारियों से भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन खुश, दिया इनाम, पढ़िए नाम

71 कर्मचारियों-अधिकारियों से भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन खुश, दिया इनाम, पढ़िए नाम
  • ‘सेल शाबाश’ योजना के तहत ब्लास्ट फर्नेस विभाग के 71 कर्मचारी सम्मानित।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel plant ) के ब्लास्ट फर्नेस विभाग के 71 कर्मचारियों को उनके अभिनव प्रयासों के प्रोत्साहन के लिए, लॉन्च की गई ‘सेल शाबाश’ योजना के तहत, श्रेणी -1 और श्रेणी -2 पुरस्कार के लिए प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा ब्लास्ट फर्नेस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में, ई-7 स्तर तक के अधिकारियों सहित 33 कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्होंने, सम्मान प्राप्त सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए, उनके कार्यक्षेत्र में हासिल की गई विशेष उपलब्धियों और योगदान के लिए उनकी सराहना की।

ये खबर भी पढ़ें : RINL की हॉट मेटल, स्टील प्रोडक्ट और कारोबार में लंबी छलांग, कंपनी को ही बेचने पर तुली है सरकार

AD DESCRIPTION

ब्लास्ट फर्नेस विभाग के मुख्य महाप्रबंधक सौम्या तोकदार ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में, ब्लास्ट फर्नेस विभाग के सभी अधिकारियों और कार्मिकों को प्रशंसा पत्र प्रदान किया। ज्ञात हो कि ब्लास्ट फर्नेस विभाग ने वित्त वर्ष 2023-24 के आवंटन के अनुरूप इस योजना का क्रियान्वयन पूरा कर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें : RINL की हॉट मेटल, स्टील प्रोडक्ट और कारोबार में लंबी छलांग, कंपनी को ही बेचने पर तुली है सरकार

इस अवसर पर सौम्या तोकदार ने योजना शुरू करने में सेल कॉर्पोरेट कार्यालय के सक्रिय प्रयासों के लिए हार्दिक सराहना व्यक्त की। उन्होंने कहा, यह योजना संगठन के भीतर दीर्घकालिक विकास की क्षमता को पहचानने, प्रशंसा की संस्कृति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
उल्लेखनीय है कि पहली बार प्रशंसा पत्र, पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन मोड में तैयार किये गए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) देवेन्द्र चौधरी द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant: ब्लास्ट फर्नेस ने जीता वित्त वर्ष 2023-24 का चैंपियंस ट्रॉफी,  SMS-2, सिंटरिंग प्लांट, रॉ मटेरियल हैंडलिंग प्लांट को भी अवॉर्ड

जानिए सम्मानित होने वालों के नाम

‘सेल शाबाश’ योजना के तहत जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र प्राप्त हुए, उनमें श्रेणी-1 पुरस्कार के लिए सम्मानित कर्मचारियों में, मास्टर तकनीशियन चंद्र शेखर पांडेय, वरिष्ठ प्रबंधक राम रे रात्रे, मुख्य मास्टर तकनीशियन तरूण कुमार साहू, मुख्य मास्टर तकनीशियन गोपाल भीमटे, मास्टर तकनीशियन सुभाष चंद्रा, मास्टर टेक्नीशियन हीरा लाल साहू, मास्टर ऑपरेटर बी राजेश तिवारी, वरिष्ठ प्रबंधक प्रशांत दत्ता, वरिष्ठ प्रबंधक श्री अभिजीत चौधरी, उप प्रबंधक श्री शाजी बाबू, मुख्य मास्टर तकनीशियन प्रेमलाल सिन्हा, मास्टर संचालक सफीउल्ला खान, मास्टर तकनीशियन प्यारेलाल ठाकुर, मास्टर तकनीशियन उमेंदी राम चुरेन्द्र, मास्टर तकनीशियन मुकेश कुमार सोनी, सी मेन कम मास्टर ऑपरेटिव लक्ष्मी नारायण देवांगन, सी मेन कम मास्टर तकनीशियन लीलाधर डड़वे, मास्टर संचालक तेजराम ठाकुर, मुख्य मास्टर तकनीशियन राजेश कुमार नायक, मास्टर संचालक भगवती प्रसाद विश्वकर्मा, मास्टर संचालक जय कुमार रावत, मास्टर तकनीशियन शेख मोहम्मद सब्बीर, मास्टर तकनीशियन रामकुमार लाडर, मास्टर तकनीशियन अजय कुमार वर्मा, मास्टर तकनीशियन रघुवीर प्रसाद जायसवाल, मास्टर तकनीशियन रवि सिंघल, संचालक सह तकनीशियन अनिल कुमार पारखे, संचालक सह तकनीशियन एम दिलेश्वरराव, संचालक सह तकनीशियन जनक राम, संचालक सह तकनीशियन भुनेश्वर सिंह ध्रुव, सहायक महाप्रबंधक सत्यब्रत सुतार, मास्टर तकनीशियन शंकर हंसदाह, संचालक सह तकनीशियन सी श्रीनिवासु, सहायक महाप्रबंधक गंभीर सिंह, उप महाप्रबंधक निमेश चंद्र मिश्रा, संचालक सह तकनीशियन पी जोतेस्वर राव, संचालक सह तकनीशियन दीपक कुमार अग्रवाल, सहायक महाप्रबंधक सुबोध दादाजी गायकवाड़, संचालक सह तकनीशियन रवि कुमार लहरी, संचालक सह तकनीशियन दासा टुडू, संचालक सह तकनीशियन खुमान दास, संचालक सह तकनीशियन विजय कुमार बंजारे, संचालक सह तकनीशियन अनिरुद्ध दास, प्रबंधक आर जयराम, प्रबंधक गौरव सिंह, संचालक सह तकनीशियन मोहन राव कांचीपति, संचालक सह तकनीशियन रजनीश कुमार सिंह, संचालक सह तकनीशियन अखिल कुमार राठौड़, संचालक सह तकनीशियन विनोद कुमार शर्मा, संचालक सह तकनीशियन ईश्वर सिंह, संचालक सह तकनीशियन राज कुमार शर्मा, संचालक सह तकनीशियन तुकु माझी, संचालक सह तकनीशियन लक्ष्मी देवांगन, मास्टर संचालक छबीलाल साहू, मुख्य मास्टर तकनीशियन श्री भागवत लाल ठाकुर, मुख्य मास्टर तकनीशियन अंजन कुमार दत्ता, मास्टर तकनीशियन पालसिंह ठाकुर, मास्टर तकनीशियन संतोष कुमार सराठे, मास्टर संचालक टक्कर सिंह ठाकुर, मास्टर तकनीशियन चुन्नीलाल ठाकुर, मास्टर तकनीशियन धनेश राम, मास्टर तकनीशियन समीर घोष, मास्टर तकनीशियन राजकिशोर, मास्टर तकनीशियन अरुण कुमार मेश्राम, मास्टर संचालक युवराज सिंह नेताम शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में दनादन तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड, पढ़िए डिटेल

श्रेणी-2 पुरस्कार के लिए सम्मानित

वरिष्ठ प्रबंधक राम रे रात्रे, मुख्य मास्टर तकनीशियन तरूण कुमार साहू, वरिष्ठ प्रबंधक अभिजीत चौधरी, उप प्रबंधक शाजी बाबू, मास्टर तकनीशियन बंशी राम लाउत्रे, मास्टर तकनीशियन उमेंदी राम चुरेन्द्र, महाप्रबंधक नवीन कुमार तिवारी, मास्टर संचालक जहूर आलम, मास्टर संचालक तेजराम ठाकुर, मास्टर संचालक भगवती प्रसाद विश्वकर्मा, मास्टर तकनीशियन रवि सिंघल, उप महाप्रबंधक श्रीकांत चंद्र प्रधान, संचालक सह तकनीशियन अनिल कुमार पारखे, संचालक सह तकनीशियन एम दिलेश्वरराव, संचालक सह तकनीशियन भुनेश्वर सिंह ध्रुव, सहायक महाप्रबंधक सत्यब्रत सुतार, मास्टर तकनीशियन शंकर हंसदाह, उप महाप्रबंधक मनीष कुमार तिवारी, संचालक सह तकनीशियन सी श्रीनिवासु, उप महाप्रबंधक निमेश चंद्र मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक सुबोध दादाजी गायकवाड़, संचालक सह तकनीशियन मुद्दाड़ा मुरली धर, प्रबंधक आर जयराम, प्रबंधक श्री ऋषभ सी शिंदे, संचालक सह तकनीशियन स्वप्निल पुरूषोत्तम चटप, संचालक सह तकनीशियन रजनीश कुमार सिंह, संचालक सह तकनीशियन अखिल कुमार राठौड़, वरिष्ठ प्रबंधक सोमेश द्विवेदी, संचालक सह तकनीशियन तुकु माझी, सहायक प्रबंधक विजय कुमार, मास्टर संचालक छबीलाल साहू, मास्टर तकनीशियन धनेश राम, मास्टर तकनीशियन राजकिशोर शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें : कोल्पोस्कोपी और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर पर  BSP Sector 9 Hospital से बड़ी खबर, महिलाएं ध्यान दें