Suchnaji

Bhilai Steel Plant SC-ST एम्प्लाइज एसोसिएशन ने समस्याओं का खोला पिटारा, सीजीएम बोले-करेंगे समाधान

Bhilai Steel Plant SC-ST एम्प्लाइज एसोसिएशन ने समस्याओं का खोला पिटारा, सीजीएम बोले-करेंगे समाधान
  • मान्यता प्राप्त संगठन की बैठक मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक के साथ संपन्न।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) एससी एसटी एम्प्लाइज एसोसिएशन (SC ST Employees Association) के पदाधिकारियों की बैठक बीएसपी (BSP) के सीजीएम पर्सनल संदीप माथुर (CGM Personal Sandeep Mathur) के साथ हुई। इस विशेष बैठक में संगठन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने बड़े ही गंभीरता के साथ एवं जोर देते हुए मान्यता प्राप्त एसोसिएशन की त्रैमासिक बैठक आयोजित करने, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कर्मचारी एवं अधिकारियों के हितार्थ कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करने में आ रही दिक्कतों का निराकरण करने की बात की।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: SAIL NJCS बैठक 20 जनवरी को लगभग तय, 12 को स्ट्राइक नोटिस

AD DESCRIPTION

एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद के नेतृत्व में एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने कार्य स्थलों में कर्मचारी एवं अधिकारियों की सुरक्षा पर ध्यान देने एवं एसोसिएशन को प्रदत्त डॉ अंबेडकर भवन सेक्टर 6 से संबंधित मुद्दों को जल्द से जल्द हर करने की मांग प्रबंधन के समक्ष रखी गई।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: SAIL NJCS बैठक 20 जनवरी को लगभग तय, 12 को स्ट्राइक नोटिस

अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कर्मचारी एवं अधिकारियों के हितार्थ इन तमाम मुद्दों पर मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक संदीप माथुर ने अति शीघ्र सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।

इस बैठक में प्रबंधन की ओर से जेएन ठाकुर-महाप्रबंधक कार्मिक आईआर एवं सीएलसी, विकास चंद्रा, उप महाप्रबंधक कार्मिक आईआर, सीएलसी एवं एस सी,  रोहित हरित वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक आईआर,  सीएलसी एवं लाइजन ऑफिसर, आर के महाराणा वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक मुख्य महाप्रबंधक सचिवालय, तथा एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष कुमार भारद्वाज एवं वेद प्रकाश सूर्यवंशी, संगठन सचिव परमेश्वर लाल,  कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, जोनल सचिव कुंज लाल ठाकुर,  कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र कुमार भारती उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95: लोकसभा चुनाव से पहले आंदोलन की नई तारीख, देशभर में पेंशनर्स करेंगे भूख हड़ताल, पढ़िए डिटेल