Suchnaji

दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी प्रोडक्शन का Bhilai Steel Plant ने लगातार दूसरे महीने बनाया रिकॉर्ड

दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी प्रोडक्शन का Bhilai Steel Plant ने लगातार दूसरे महीने बनाया रिकॉर्ड
  • यूनिवर्सल रेल मिल ने लगातार दूसरे महीने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) की मॉडेक्स यूनिट यूनिवर्सल रेल मिल (Modex Unit Universal Rail Mill), जो दुनिया की सबसे लंबी 130 मीटर रेल को सिंगल पीस में रोल करती है। और भारतीय रेलवे को 260 मीटर लंबे वेल्डेड रेल पैनल की आपूर्ति करती है। यूआरएम ने लगातार दूसरे महीने जनवरी 2024 में वांछित आर 260 ग्रेड के 60ई1 प्रोफाइल में प्राइम रेल उत्पादन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन दर्ज किया है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के SMS-3 बिलेट कास्टर ने बनाया नया रिकॉर्ड

AD DESCRIPTION

दिसंबर 2023 में दर्ज 82,041 टन प्राइम रेल उत्पादन के रिकॉर्ड को पार कर मिल ने जनवरी 2024 में 82,439 टन प्राइम रेल उत्पादन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन रिकॉर्ड दर्ज किया है। मिल ने जनवरी 2024 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 86,714 टन फिनिश्ड रेल का उत्पादन दर्ज किया है, जो दिसंबर 2023 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 85,804 टन फिनिश्ड रेल उत्पादन रिकॉर्ड से अधिक है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई के 43 टॉवर होंगे सील, बिजली कनेक्शन कटेगा, जानिए कितना है बकाया

यूआरएम ने जनवरी 2024 में 130 मीटर लंबे 5184 रेल पैनलों को 260 मीटर लंबे वेल्डेड रेल पैनलों में वेल्ड कर, दिसंबर 2023 में दर्ज 5179 वेल्डेड पैनलों के पिछले सर्वश्रेष्ठ मासिक रिकॉर्ड को पार किया। इसी के साथ ही मिल ने कॉबल रिडक्शन में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: Bhilai Steel Plant में डेली रिवॉर्ड स्कीम पर होने वाला है कुछ बड़ा फैसला

यूआरएम की स्थापना के बाद से दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 में सर्वश्रेष्ठ मासिक प्रदर्शन रिसर्च एंड कंट्रोल लेबोरेटरी, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 और 2, राइट्स, यातायात विभाग, उत्पादन योजना एवं नियंत्रण विभाग सहित कई अन्य विभागों के सहयोग तथा यूआरएम बिरादरी के सामूहिक प्रयासों से संभव हुआ।

ये खबर भी पढ़ें : CG News: 4 फरवरी तक होगी समर्थन मूल्य और लिंकिंग पर धान खरीदी, शनिवार, रविवार को भी धान खरीदी