भिलाई स्टील प्लांट के 20 कर्मचारियों की पत्नियां धमक पड़ी प्लांट में, पढ़िए डिटेल

Bhilai Steel Plant Wives of 20 employees of Sinter Plant-3 department visited the plant
भिलाई इस्पात संयंत्र ने अपने कर्मठ कार्मिकों के योगदान की बदौलत उत्पादन एवं लाभ के कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं।
  • “आप भी जानिये” कार्यक्रम के तहत कार्मिंकों की पत्नियों ने किया संयंत्र का भ्रमण।
  • सिंटर प्लांट-3 विभाग के 20 कार्मिकों की पत्नियों ने प्लांट का भ्रमण किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) कार्मिकों के परिवारजनों से अपनत्व एवं पारिवारिक रिश्ते को मजबूती प्रदान करने तथा उन्हें संयंत्र के उत्पादन गतिविधियों से परिचित कराने हेतु समय-समय पर “आप भी जानिये” कार्यक्रम का आयोजन करता है।

ये खबर भी पढ़ें: Durg-Bhilai-Raipur Highway: सड़क की छिलाई, आफत में राहगीरों की जान आई

इसी कड़ी में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के सिंटर प्लांट-3 विभाग में कार्यरत कार्मिकों की पत्नियों को संयंत्र के कार्यक्षेत्रों से रूबरू कराने के उद्देश्य से “आप भी जानिए” कार्यक्रम का आयोजन विगत दिनों किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: साहब ये मजदूर हैं, चोर नहीं-मोटर साइकिल ले जाने दीजिए भिलाई स्टील प्लांट में, नहीं मिल रहा AWA का पैसा

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः मानव संसाधन विभाग (एल एंड डी) में किया गया, जिसमें सिंटर प्लांट-3 विभाग के 20 कार्मिकों की पत्नियाँ शामिल हुई। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट्स) श्री अनूप कुमार दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर, महाप्रबंधक (मानव संसाधन-वर्क्स) श्री एस के सोनी तथा महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री अजय कुमार उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारी तनाव, Anxiety, Depression और उत्पीड़न में, 24×7 काउंसलिंग की सेवा बोकारो स्टील प्लांट में शुरू

कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात कार्मिकों की पत्नियों को संयंत्र भ्रमण कराया गया। संयंत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने सिंटर प्लांट-3, ब्लास्ट फर्नेस-8 (महामाया) तथा यूनिवर्सल रेल मिल विभाग में उत्पादन प्रक्रिया को देखा।

ये खबर भी पढ़ें: Director Incharge Trophy 2024-25 की विजेता टीमों को निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने किया सम्मानित

कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी महिलाओं ने इस प्रकार के आयोजन के लिए संयंत्र प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का आयोजन एच.आर.-सिंटर प्लांट एवं ओएचपी विभाग द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Big News: दुर्गापुर स्टील प्लांट में CO2 उत्सर्जन कम करने का ट्रॉयल शुरू, बना भारत का पहला प्लांट

भिलाई इस्पात संयंत्र ने अपने कर्मठ कार्मिकों के योगदान की बदौलत उत्पादन एवं लाभ के कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। कार्मिकों और उनके परिवारजनों के साथ अपनत्व एवं पारिवारिक रिश्ता कायम करने की दिशा में भिलाई इस्पात संयंत्र का कार्मिक विभाग सतत प्रयासरत है।

ये खबर भी पढ़ें: NJCS नेता राजेंद्र सिंह उतरे मैदान में कहा-अधिकारियों की खून की प्यास नहीं हो रही खत्म, दलाल यूनियनों पर फूटा गुस्सा

कार्मिक अपने कार्यक्षेत्र में कैसे काम करते हैं तथा संयंत्र के विभिन्न इकाईयों में किस तरह उत्पादन होता है इसे जानने की प्रबल इच्छा परिवारजनों के ह्रदय में सदैव रहती है। उत्पादन एवं लाभ में कार्मिकों के साथ-साथ कार्मिक के परिवार की भी अहम भूमिका होती है, जो कि प्रायः संयंत्र की उत्पादन प्रक्रियाओं से अनजान एवं अनभिज्ञ होते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: म्युचुअल ट्रांसफर को मंजूरी देने में भेदभाव, कंपनी का नहीं, कुछ अधिकारियों का चल रहा सिक्का-BAKS