Suchnaji

Bhilai Township: इस सेक्टर एरिया में 15 से 20 जनवरी तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद

Bhilai Township: इस सेक्टर एरिया में 15 से 20 जनवरी तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद
  • भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के अंतर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने संबंधित क्षेत्र के निवासियों से सहयोग की अपील की है।  

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel plant) के नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) के अन्तर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग (Town Electrical Engineering Department) द्वारा वार्षिक रखरखाव योजना 2023-2024 के तहत टाउनशिप में विद्युतीय मेंटेनेंस एवं अनुरक्षण कार्य संपादित किए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के RCL में सेफ्टी पर सजी संगीत की महफिल, ये हैं प्रतियोगिता के विजेता

AD DESCRIPTION

ब्रेकडाउन को कम करने और सिस्टम की दक्षता बढ़ाने के लिए विद्युत सिस्टम के यथोचित रखरखाव पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

2024 के दौरान एचटी सिस्टम के निवारक रखरखाव के लिए टाउनशिप के विभिन्न स्थानों में योजनाबद्ध शटडाउन किया जाएगा। इस वार्षिक रखरखाव योजना के अंतर्गत सबस्टेशन, टैपिंग, डीपी और मेंटेनेंस, ओवरहालिंग, ओवर हेड लाइनों का मेंटेनेंस, जम्पर कसना, क्षतिग्रस्त पिन को बदलना, डिस्क इंसुलेटर और लाइटनिंग अरेस्टर, ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस आदि कार्य किये जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : Business Conclave 2030: Bhilai CA ब्रांच के मंच पर व्यापारियों को मंत्री ओपी चौधरी दे गए मंत्र

यह कार्य प्रतिदिन योजनानुसार पूर्ण किये जाते हैं। इस कार्य के तहत टाउनशिप में 15 जनवरी 2024 से 20 जनवरी 2024 के मध्य विभिन्न स्थानों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेंगी।

क्षेत्रों में प्रातः 10.00 बजे से 1.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) के नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) के अंतर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने संबंधित क्षेत्र के निवासियों से सहयोग की अपील की है।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel plant: कब्जेदारों पर कहर बन कर टूट रहे कर्नल आरएस शेखावत

तिथि अनुसार प्रभावित होने वाले क्षेत्र

15 जनवरी 2024: जेएलएन हॉस्पिटल
16 जनवरी 2024: सेक्टर-6 के कुछ हिस्से व इंदिरा प्लेस (सिविक सेंटर)
17 जनवरी 2024: सेक्टर-01 व जेएलएन हॉस्पिटल
18 जनवरी 2024: सेक्टर-9 व डायरेक्टर बंगला
19 जनवरी 2024: सेक्टर-2 व 6 के कुछ हिस्से तथा सीईजेड
20 जनवरी 2024: खुर्सीपार जोन-2 व 3।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ देश का तीसरा सबसे स्वच्छ राज्य, रायपुर, महासमुंद, कुम्हारी, आरंग और पाटन भी राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत