Suchnaji

Bhilai Township News: रुआबांधा में सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली रहेगी गुल, इधर-कब्जेदारों पर आई आफत

Bhilai Township News: रुआबांधा में सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली रहेगी गुल, इधर-कब्जेदारों पर आई आफत
  • मेंटेनेंस के लिए रूआबांधा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति आज बाधित रहेगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) के अन्तर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग (Town Electrical Engineering Department) द्वारा टाउनशिप क्षेत्र में विद्युतीय अनुरंक्षण एवं मरम्मत कार्य संपादित किये जा रहे हैं। इस कार्य के तहत रूआबांधा क्षेत्र में 1 दिसम्बर 2023 को प्रातः 10.00 बजे से 1.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। नगर सेवाएं विभाग के टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने संबंधित क्षेत्र के निवासियों से सहयोग की अपील की है।

ये खबर भी पढ़ें : बीएसपी अधिकारी ध्यान दें: 30 नवंबर को ओए बिल्डिंग में आरोग्यम के डॉ. नवीन दारूका करेंगे सेहत की जांच, फिर होगा सम्मान समारोह

AD DESCRIPTION

इधर-सड़क सुरक्षा को लेकर फिर बीएसपी ने की कार्यवाही

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के इंफोर्समेंट विभाग द्वारा, ट्रैफिक पुलिस व पुलिस विभाग के साथ मिलकर सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु, सड़क के किनारे अवैध रूप से लगे ठेले, गुमटी, खोमचे, कुल्फी वालों, नारियल वालों इत्यादि के विरुद्ध सेंट्रल एवेन्यू, फॉरेस्ट एवेन्यू तथा सिक्स ट्री एवेन्यू में कार्रवाई की गई।

विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत कई अवैध दुकानों व ठेले, खोमचों को हटाया गया। इसके साथ ही पं रविशंकर शुक्ल मार्ग (सेंट्रल एवेन्यु) से आवारा पशुओं को पकड़कर कोसा नाला गौठान में भेजा गया।

अवैध ठेले व खोमचे लगाने वालों को समझाइश देकर छोड़ा गया कि आगे से वे सड़क के किनारों पर दुकानें नहीं लगाएंगे। इन ठेलों की वजह से सड़कों में खरीदी हेतु भीड़ लगती है, जिसकी वजह से यातायात प्रभावित होने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनायें हो जाने का खतरा बना रहता है।

नगर सेवाएं विभाग द्वारा ठेले खोमचों के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु आवारा मवेशी पकड़ने का अभियान भी निरंतर जारी है। आज टाउनशिप के विभिन्न भागों से 09 आवारा मवेशी पकड़ कर, भिलाई नगर पालिक निगम द्वारा संचालित, कोसा नाला गौठान में सौंपा गया है।

विभाग द्वारा अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है। इस अभियान के तहत संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के मार्गदर्शन में इंफोर्समेंट विभाग द्वारा लगातार चौंथी बार पुलिस प्रशासन, यातायात पुलिस व नगर निगम के सहयोग से सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु अवैध रूप से लगे ठेले, खोमचे के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु ठेले खोमचे व आवारा मवेशियों को हटाने का कार्य, संयंत्र द्वारा समय-समय पर किया जाता रहा है। इस्पात नगरी के सभी नागरिकों, ठेले खोमचे व व्यवसाय करने वालों से अपील की जाती है, कि सड़कों व सड़कों के किनारे आवश्यक भीड़ ना लगाएं व अनुसाशन बनायें रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।