
23 अप्रैल को प्रातः 6:00 बजे से 11:30 बजे तक खुर्सीपार जोन-2 एवं जोन-3 क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के अंतर्गत कार्यरत नगर विद्युत अभियांत्रिकी विभाग (टीईईडी) द्वारा नगर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु समय-समय पर प्रिवेंटिव मेंटेनेंस कार्य किए जाते हैं। इन कार्यों का उद्देश्य विद्युत तंत्र की कार्यक्षमता को बनाए रखते हुए आकस्मिक बाधाओं की संभावना को न्यूनतम करना है।
इसी क्रम में, पीएसडी-I द्वारा प्रस्तावित रखरखाव कार्यक्रम के अंतर्गत 23 अप्रैल 2025 को प्रातः 6:00 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक, नगर के खुर्सीपार जोन-2 एवं जोन-3 क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने सभी संबंधित क्षेत्रों के निवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस असुविधा के लिए सहयोग प्रदान करें और आवश्यक पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करें।