Suchnaji

Big Breaking: बस्तर के NMDC में नक्सलियों का उत्पात, किया आग के हवाले, कामकाज प्रभावित

Big Breaking: बस्तर के NMDC में नक्सलियों का उत्पात, किया आग के हवाले, कामकाज  प्रभावित
  • बस्तर में निरंतर नक्सलवादियों का उत्पात जारी है। लगातार 15 दिन से नक्सली उत्पात मचा रहे है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर।  छत्तीसगढ़ के बस्तर से बड़ी खबर आ रही है। यहां बस्तर अंचल के दंतेवाड़ा जिले में स्थिति नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (National Mineral Development Corporation) (NMDC) में नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। यहां नक्सलवादियों ने आगजनी की कायरता वारदात को अंजाम दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : Artificial Intelligence पर SAIL, TATA, IIT के एक्सपर्ट जुटे, इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही बड़ी बात

AD DESCRIPTION

मिली जानकारी के अनुसार नसक्लवादियों ने दंतेवाड़ा के NMDC स्थिति पंप हाउस को आग के हवाले कर दिया है। असल में नक्सलियों ने 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। इसी कड़ी में नक्सली अपनी उपस्थित दर्ज कराने आए दिन इस तरह की हरकते करते रहते है।

ये खबर भी पढ़ें : IIM: Bhilai Steel Plant की टीम के Research Paper ने अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में जीता पुरस्कार

बस्तर में निरंतर नक्सलवादियों का उत्पात जारी है। लगातार 15 दिन से नक्सली उत्पात मचा रहे है। सप्ताह भर पहले नक्सलवादियों ने जहां बस्तर के अलग-अलग जिलें में सुरक्षा बलों के जवानों को टॉर्गेट किया है तो वहीं कुछ दिन पहले दंतेवाड़ा जिले के भांसी इलाके में सड़क निर्माण कार्य में लगी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: इन सेक्टर एरिया में रोज 3 घंटे बिजली सप्लाई रहेगी बंद, पढ़िए शेड्यूल

अब एक बार पुन: नक्सली दंतेवाड़ा जिला स्थित बचेली थाना इलाके के NMDC के आकाश नगर स्थित पंप हाउस में आगजनी की घटना को अंजाम दे दिया है। इससे NMDC का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Indian Railway सास-बहू को नहीं मानता परिवार का हिस्सा, Bhilai के पैसेंजर ने राष्ट्रपति तक पहुंचाया मामला

नक्सलवादी यहां बीते रविवार की देर रात इस वारदात को अंजाम दिया हैं, जिसका सोमवार दोपहर खुलासा हो पाया। घटना स्थल पर नक्सलवादियों ने बड़ी संख्या में भारत बंद के पर्चे भी फेंके हैं। साथ ही बैनर भी लगाए है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pensioners क्यों 7500 रुपए ही मांग रहे पेंशन, पढ़िए भगत सिंह कोश्यारी रिपोर्ट, EPFO का स्टैंड

जगरगुंडा रोड पर लगाया बैनर

नक्सलवादियों ने भारत बंद को लेकर एक बार फिर आक्रामकता दिखाई है। नक्सली अपनी कायराना हरकर करते हुए दंतेवाड़ा जिले के बचेली में आगजनी के साथ नक्सलियों ने अरनपुर-जगरगुंडा रोड पर कामरगुडा के निकट भी बैनर और पोस्टर लगाकर पॉम्पेट फेंक कर भारत बंद का आह्वान किया है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95: EPFO किसका भविष्य सुधारने के लिए बना, 1 हजार रुपए की पेंशन में परिवार का कल्याण…?