Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस-5 में धमाका, हॉट मेटल बिखरा बाहर, अफरा-तफरी

Big Breaking News: Explosion in Blast Furnace-5 of Bhilai Steel Plant, hot metal scattered outside, chaos
ब्लास्ट फर्नेस-5 में हादसा हो गया है। ब्लास्ट होने की वजह से हॉट मेटल बाहर बह गया। अफरातफरी का माहौल है।
  • फर्नेस-5 में लीकेज की शिकायत थी। शट डाउन पर लेने की तैयारी थी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से बड़ी खबर आ रही है। प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है। ब्लास्ट फर्नेस-5 में हादसा हो गया है। ब्लास्ट होने की वजह से हॉट मेटल बाहर बह गया। अफरातफरी का माहौल है। पूरे एरिया को सील कर दिया गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है। आग को बुझाने को काबू में करने के लिए जद्दोजहद किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP कोक ओवन में निर्भय होकर महिलाएं कर सकें काम, प्रबंधन ने दी ये जानकारी

बताया जा रहा है कि 9 जनवरी को ब्लास्ट फर्नेस 5 को बंद करने वाले थे। लीकेज की शिकायत थी। शट डाउन पर लेने वाले थे। इससे पहले ही हादसा हो गया है। फर्नेस के नीचे का हिस्सा फटने की वजह से दहकता हुआ हॉट मेटल बाहर छटक गया, जिससे हड़कंप मच गया है। भयानक स्थिति को कंट्रोल में करने की कोशिश की जा रही है। भिलाई स्टील प्लांट के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Hajj Pilgrimage 2025: मक्का-मदीने में काम आएगा Hajj Suvidha App, 2024 में बिना मेहरम इतनी महिलाओं ने किया हज

बताया जा रहा है कि हॉट मेटल बाहर आने की वजह से भीषण आग लगी। इसको नियंत्रित करने के लिए बीएसपी के दमकल विभाग की टीम जुटी हुई है। वहीं, हादसे का कारण अब तक आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थिति को नियंत्रित करने के बाद बीएसपी प्रबंधन उच्च स्तरीय जांच की जाएगी।