Suchnaji

Big Breaking News: चुनावी रंजिश में मारपीट से बिगड़ा मामला, पार्षद की गिरफ्तारी के लिए टॉवर पर चढ़ा सतपाल

Big Breaking News: चुनावी रंजिश में मारपीट से बिगड़ा मामला, पार्षद की गिरफ्तारी के लिए टॉवर पर चढ़ा सतपाल

सेक्टर-10 के पार्षद और उनके बेटे पर मारपीट का आरोप। चुनावी रंजिश से क्षेत्र में तनाव की स्थिति।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। विधानसभा चुनाव के बाद रंजिश कम नहीं हो रही है। बढ़ती जा रही है। मामला मारपीट तक पहुंचा। अब पीड़ित व्यक्ति गिरफ्तारी की मांग को लेकर टॉवर पर चढ़ गया है। शुक्रवार सुबह टॉवर पर चढ़ते ही हड़कंप मच गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची हुई है।

टॉवर पर चढ़े व्यक्ति को नीचे उतारने के लिए समझाया जा रहा है, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है। गिरफ्तारी न होने पर जान देने की धमकी दे दे रहा है। इसको लेकर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। तमाशबीनों की भीड़ बढ़ती जा रही है। पुलिस फोर्स भी स्थिति को बिगड़ने से बचाने के लिए प्रयास कर रही है।

AD DESCRIPTION

टॉवर पर चढ़ने वाले व्यक्ति का नाम सेक्टर-10 वार्ड 65 निवासी सतपाल सिंह है। बता दें कि विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद क्षेत्रीय कांग्रेसी पार्षद अभय सोनी और उनके बेटे अमन सोनी से मारपीट का आरोप है।

दोनों पक्षों की तरफ से भिलाईनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सतपाल सिंह का आरोप है कि पाषर्द व उनके बेटे की जब तक गिरफ्तारी नहीं होती,वह टॉवर से नहीं उतरेंगे।

आरोप लगाया जा रहा है कि पार्षद अभय सोनी, बेटे अमन सोनी समर्थकों के साथ काफी हंगामा किया था। सतपाल सिंह पर आरोप है कि उन्होंने पैसे लेकरर विरोधी पार्टी के लिए काम किया। इसी बात को लेकर पार्षद पुत्र और सतपाल के बीच सेक्टर-9 चौक पर 19 नवंबर का कहासुनी हुई। वहीं, मारपीट भी हुई। सतपाल थाने पहुंचे और एफआइआर दर्ज कराया। वहीं, पार्षद पुत्र की तरफ से भी एफआइआर दर्ज कराया गया है।