Suchnaji

Big News : छत्तीसगढ़ के हर जिले में कांग्रेस का प्रदर्शन, सड़कों पर उतरेंगे दिग्गज नेताओं से लेकर पार्टी के कार्यकर्ता

Big News : छत्तीसगढ़ के हर जिले में कांग्रेस का प्रदर्शन, सड़कों पर उतरेंगे दिग्गज नेताओं से लेकर पार्टी के कार्यकर्ता
  • राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिलेंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पदाधिकारी। मुलाकात करने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने मांगा है समय।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस फिर सड़कों पर उतरेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से लेकर पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर दिखेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश (Chhattisgarh State) की विष्णुदेव साय सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जाएगी।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: बिजली, पानी और आवास की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्प डेस्क बनाने का आदेश, जिम्मेदारी तय

AD DESCRIPTION

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (CG PCC Chief) दीपक बैज ने इसके बारे में विस्तार से बताया। दीपक बैज ने कहा कि छत्तीगसढ़ में छेड़छाड़, दुष्कर्म और महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ते ही जा रहे है। इसे नियंत्रित करने प्रदेश सरकार विफल साबित हो रही है। प्रदेश सरकार की विफलता का खामियाजा हमारे प्रदेश की बेटियों, बहनों और माताओं को भुगतना पड़ रहा है। इसके लिए हम आवाज उठाएंगे। अपनी बहनों, माताओं और बेटियों की आवाज बनकर हम सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन मंत्रालय से बड़ी खबर, 60 लाख कर्मचारियों ने CPGRAMS का उठाया फायदा, अब 21 दिन में रिजल्ट

दीपक बैज ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस ने फैसला किया हैं कि हम अपनी बहन, बेटियों की सुरक्षा की लड़ाई स्वयं लड़ेंगें। आंदोलन करेंगें। सरकार को महिलाओं की सुरक्षा के लिए मजबूर करेंगें। इसी कड़ी में दो सितंबर को इस मामले को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद अगले दिन तीन सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा जमकर प्रदर्शन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: अनाधिशासी कर्मचारी संघ में फूंट, कोषाध्यक्ष का इस्तीफा, गंभीर आरोप-प्रत्यारोप

-राज्यपाल और CM को सौंपेंगे ज्ञापन

बैज ने कहा कि काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि पश्चिम बंगाल की घटना पर त्वरित प्रतिक्रिया देने वाले BJP के लोग छत्तीसगढ़ में चार साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी पर मौन हैं। हमने इस संबंध में ज्ञापन सौंपने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी समय मांगा हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में हेरोइन का नशा, पुलिस ने 6 ग्राम हेरोइन संग सौदागर को दबोचा

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117