- नशे का सौदागर हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार
- कान्ट्रैक्टर कालोनी सुपेला में कर रहा था बिक्री।
- 6 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) कीमती 50000 रूपये जब्त।
सूचनजी न्यूज, भिलाई। भिलाई में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। हेराइन की ऐसी लत लग रही है कि इसका कारोबार भी परवान चढ़ने लगा है। पुलिए ने ऐसे ही हेरोइन का कारोबार करने वाले को दबोच लिया है। नशे का सौदागर हेरोइन (चिट्टा) के साथ कान्ट्रैक्टर कालोनी सुपेला से गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से 6 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई है, जिसकी कीमत 50000 रुपए बताई जा रही है।
ज्ञात हो कि रविवार की शाम करीबन 05:00 बजे मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि एक व्यक्ति कान्ट्रैक्टर कालोनी हनुमान मंदिर के पास सुपेला के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ हेरोइन बेच रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: BSP के अलावा Durg के इस विभाग को राजभाषा के लिए मिला अग्रगण्य पुरस्कार
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (Superintendent of Police Jitendra Shukla) द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक (ACCU) हेम प्रकाश नायक के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक तापेश नेताम, सुपेला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा की संयुक्त टीम ने छापा मारा। मुखबीर सूचना के आधार पर कान्ट्रेक्टर कालोनी हनुमान मंदिर के पास सुपेला से संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेही से पूछताछ करने पर अपना नाम हरजिंदर सिंह उर्फ बल्लू जो कान्ट्रेक्टर कालोनी सुपेला का रहने वाला बताया।
आरोपी के कब्जे से लेडिस पर्स में रखे 2 पैकेट मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) वजन 06 ग्राम, 01 नग इलेक्ट्रानिक तराजू मशीन, 01 नग मोबाइल कुल कीमती 50000 रुपए आरोपी के कब्जे से जब्त किया गया। आरोपी को 26.08.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक मनीष बाजपेयी, उप निरी. प्रमोद सिन्हा, सउनि दिनेश सिंह, प्र.आर. प्रकाश तिवारी, आर. जुनैद सिद्दीकी थाना सुपेला एवं एसीसीयू से प्र.आर. मुरलीधर कश्यप, आर. रिंकू सोनी, आर. अजय गहलोत, विक्रांत यदू, राकेश चौधरी का विशेष योगदान रहा।