राउरकेला स्टील प्लांट से बड़ी खबर, Single Use Plastic पर ये फैसला

Big news from Rourkela Steel Plant, this decision on single use plastic
मौजूदा पहलों को मजबूत करने और प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए अतिरिक्त उपायों को लागू करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
  • सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र ने एकल-उपयोग प्लास्टिक को खत्म करने के प्रयासों को किया सशक्त।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL- Rourkela Steel Plant) के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) के कार्यालय में एकल-उपयोग प्लास्टिक को खत्म करने की रणनीतियों पर चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को मारी टक्कर, देखिए फोटो

बैठक की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) पीके स्वाईं ने की। इसमें महाप्रबंधक (समाज कल्याण, पीएचएस और विमानतल) जेपी मिश्रा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (नगर इंजीनियरिंग-जन स्वस्थ), डॉ. दीपा लवंगारे, समाज कल्याण विभाग, सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि और सभी सामुदायिक केंद्रों के पदाधिकारी शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल की महिला डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ से मिलकर सीटू नेताओं ने दी बधाई, कर्मियों ने झूला घर की याद दिलाई

बैठक में मौजूदा पहलों को मजबूत करने और प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए अतिरिक्त उपायों को लागू करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। यह पहल सेल आरएसपी के अपने सीएसआर और जन कल्याण पहलों के माध्यम से स्वच्छ और हरित समुदाय को बढ़ावा देने के चल रहे प्रयासों के अनुरूप है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई में नारी शक्ति पर ईडी वर्क्स और सीजीएम की पत्नी का खास मंत्र

बैठक का समन्वयन सहायक प्रबंधक, (नगर इंजीनियरिंग-जन स्वस्थ) रसानंद प्रधान द्वारा किया गया। सेल, आरएसपी पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता के लिए समर्पित है, प्रभावशाली परिवर्तन लाने के लिए सामुदायिक हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात राज्य मंत्री संग जुटे SAIL, JSW, JSPL, टाटा स्टील, NMDC, JSL, RINL, मेकॉन के दिग्गज, 11% स्टील पर अमरेंदु प्रकाश ये बोले