कर्मचारी पेंशन योजना 1995 पर बड़ी खबर: पेंशनर का दावा-EPFO और सरकार ने पेंशन बढ़ाने का नहीं दिया है आश्वासन

Big news on Employees Pension Scheme 1995: Pensioner claims- EPFO ​​and the government have not given assurance of increasing the pension
पेंशनभोगी का दावा है कि सीपीएफसी को 5000 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी की जरूरत है। सरकार इस ओर ठोस कदम नहीं उठा रही।
  • आरोप है कि सीबीटी, सीपीएफसी, श्रम मंत्रालय, वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री ने कभी इस पर काम नहीं किया।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ (Employees Provident Fund Pension EPFO) और सरकार पर बड़ा दावा किया गया है। पेंशनभोगियों में यह बात आम रही है कि सरकार और ईपीएफओ ने पेंशन बढ़ाने का आश्वासन दिया है। लेकिन, अब दावा किया जा रहा है कि ऐसा सरकार की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: सरकार के गले की हड्डी बनी ईपीएस 95 पेंशन, पेंशनभोगी भड़के

पेंशनभोगी अरुण देबनाथ ने कहा-सरकार ने कभी आश्वासन नहीं दिया। एनएसी 65 लाख सदस्यों को बेवकूफ बना रही है। इस सरकार के पास कभी एक पैसा नहीं है। मनमोहन सिंह सरकार ने 1000 रुपये दिए थे, जिसका भाजपा ने मजाक उड़ाया।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: पेंशनर का सुझाव राहुल गांधी के जरिए बजट सत्र में ईपीएस 95 पेंशन पर घेरें सरकार को

सीबीटी, सीपीएफसी, श्रम मंत्रालय, वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री ने कभी इस पर काम नहीं किया। हममें से अधिकांश लोग प्रक्रिया नहीं जानते और पेंशनर बेवकूफ बनते रहे। सच तो यह है कि सीपीएफसी को 5000 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी की जरूरत है। भले ही वे 2000 रुपये तक जुटाना चाहें।

ये खबर भी पढ़ें: Food Corporation of India News: सेवानिवृत्त कर्मचारी और जीवनसाथी के स्वास्थ्य बीमा पर सीएमडी को बड़ा सुझाव

वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री ने कभी कोई फंड देने का वादा नहीं किया। यह मुद्दा कभी भी सीबीटी की बैठक के एजेंडे में नहीं रहा। पिछले तीन साल में श्रम मंत्री आए और बिना कोई सकारात्मक कदम उठाए चले गए।

ये खबर भी पढ़ें: Food Corporation of India के कर्मचारी और अधिकारी Post Retirement Medical Scheme को लेकर बेचैन

सांसद हेमा मालिनी के साथ जो बैठकें हुई, उसका कोई रिजल्ट नहीं आया है। अब यही माना जा रहा है कि सब गुमराह कर रहे हैं, जबकि उन्हें सच्चाई पता है। एकमात्र उपाय है भूख हड़ताल।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: युवा कर्मियों का जोर पेंशन नहीं वेतन संशोधन पर, यूनियनों से उठा विश्वास

कुलमणि राउत कहते हैं कि कोई खबर नहीं है और कोई सकारात्मक खबर नहीं आएगी। सभी पिछली खबरें झूठी और मनगढ़ंत हैं। इसलिए कृपया भविष्य में किसी अच्छी खबर की उम्मीद न करें। सभी लोग बुढ़ापे के EPS-95 पेंशनभोगियों की मानसिकता से खेल रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी न्यूज: जिनेवा में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन आईएलओ की बैठक में भारत ने इंडस्ट्री, श्रमिक, सेफ्टी पर ये कहा