Suchnaji

NJCS बैठक से पहले भिलाई में 7 को बड़ा प्रोटेस्ट, सभी यूनियनें एक मंच पर

NJCS बैठक से पहले भिलाई में 7 को बड़ा प्रोटेस्ट, सभी यूनियनें एक मंच पर
  • ठेका श्रमिकों के वेतन समझौता को लेकर 7 फरवरी को बोरिया गेट में होगा प्रदर्शन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक (Steel Contract Workers Union INTUC) के कार्यालय में संयुक्त ठेका श्रमिक यूनियन भिलाई की बैठक हुई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के उत्पादन एवं रखरखाव और लाभार्जन में कार्य कर रहे ठेका श्रमिकों के जल्द वेतन समझौता करवाने के लिए संयुक्त ठेका श्रमिक यूनियन भिलाई के द्वारा 7 फरवरी को भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के बोरिया गेट में सुबह 8:00 से 9:00 तक प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। प्रदर्शन के बाद सेल अध्यक्ष के नाम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension News: पेंशनर्स की ये बातें रुला देगी आपको, लेकिन सरकार…

AD DESCRIPTION

भिलाई इस्पात संयंत्र में लगभग 20000 ठेका श्रमिक उत्पादन एवं लाभार्जन में नियमित कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं। लेकिन उनको अभी तक सरकार द्वारा निर्धारित वेतन एवं एडब्ल्यूए की राशि नहीं दी जा रही है। ठेका श्रमिकों का वेतन समझौता 84 महीने से लंबित है और 8 फरवरी को सेल के कॉरपोरेट ऑफिस नई दिल्ली में एनजेसीएस के सब कमेटी की बैठक रखी गई है, जिसमें ठेका श्रमिकों के वेतन समझौता पर चर्चा किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: कंपनी एक, लेकिन BSP और Bokaro Steel Plant की छुट्‌टी में अंतर, उठा सवाल

संयुक्त ठेका श्रमिक यूनियन भिलाई ठेका श्रमिकों को सम्मानजनक जीने लायक वेतन एवं सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए निम्न मांग पर चर्चा किया। सेल के समस्त ठेका श्रमिकों का जल्द से जल्द वेतन समझौता किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें : BSL News: बीके तिवारी से मिले भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ ने पदाधिकारी, चोरी का उठाया मुद्दा

ठेका श्रमिकों को सेल में एस-1 ग्रेड का वेतन दिया जाए

-ठेका श्रमिकों को रात्रि भत्ता, कैंटीन भत्ता, आवास भत्ता, साइकिल भत्ता, एवं अन्य भत्ता दिया जाए।

-ठेका श्रमिकों को रोजगार की गारंटी सुनिश्चित किया जाए एवं सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराया जाए।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL के नवनियुक्त निदेशक प्रभारी बीके तिवारी से मिलने पहुंचा SC-ST एसोसिएशन, बड़ी प्लानिंग पर रहेगा साथ

-एचएसएलटी ठेका श्रमिकों को एस-1 ग्रेड में नियमित किया जाए, एवं उनका केवाईसी जल्द से जल्द किया जाए जिससे कि उनका पेंशन चालू हो सके।

-ठेका श्रमिकों को संयंत्र के सभी गेटों से आने-जाने की सुविधा प्रदान किया जाए। ठेका श्रमिकों को केंद्रीय न्यूनतम वेतनमान दिया जाए।

-ठेका श्रमिकों को भी मिले नान फाइनेंशियल मोटिवेशन स्कीम का लाभ।

ये खबर भी पढ़ें : मैत्रीबाग फ्लावर शो: गेट पर ही दहाड़ से आपका स्वागत करेगा शेर, प्रभु राम का दिखेगा चेहरा, चंद्रयान की झलक भी

-भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका श्रमिकों का उत्पादन एवं लाभार्जन में पूर्ण योगदान है।

-लेकिन प्रबंधन उनके समर्पण एवं सहयोग को नजर अंदाज कर रही है, जिससे कि ठेका श्रमिकों में आक्रोश है।

-यूनियन मांग करती है कि उनको भी नाम फाइनेंशियल मोटिवेशन स्कीम का लाभ दिया जाए जिससे ठेका श्रमिकों का भी मनोबल बढ़े।

ये खबर भी पढ़ें : राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन 15 फरवरी तक, मत कीजिए देर

ये यूनियन पदाधिकारी रहे मौजूद

संयुक्त ठेका श्रमिक यूनियन भिलाई की बैठक में स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक, भिलाई स्टील मजदूर सभा एटक, भिलाई श्रमिक सभा एचएमएस, हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू ,सेंटर आफ स्टील वर्कर्स यूनियन ऐक्टू उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : BSP अधिकारियों-कर्मचारियों के 279 बच्चों में बंटेगा 40 लाख, आप भी आइए